Shimla Bhatakufar local resident registered FIR NHAI Manager Achal Jibdal | शिमला में पहले मंत्री, अब NHAI मैनेजर पर FIR: पंचायत मेंबर ने 2 अधिकारियों पर मारपीट के आरोप लगाए, पुलिस जांच में जुटी – Shimla News

हिमाचल के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट के आरोप लगाने वाले NHAI अधिकारियों पर जनता ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। चम्याणा पंचायत के वार्ड मेंबर निहाल ठाकुर ने इसे लेकर ढली थाना में शिकायत दी है। निहाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर

.

पंचायत मेंबर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में कई लोगों के मकान को एनएचएआई की लापरवाही से खतरा बना है। रंजना वर्मा का पांच मंजिला मकान ढह गया है। इस मामले जब स्थानीय लोगों ने 30 जून को NHAI के मैनेजर अचल जिंदल से उठाने की कोशिश की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया।

मैनेजर और साइट इंजीनियर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप

शिकायतकर्ता ने अचल जिंदल के अलावा एनएचएआई के साइट इंजीनियर पर भी अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

शिमला के भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में इसी मकान के गिरने के बाद विवाद खड़ा हुआ है।

शिमला के भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में इसी मकान के गिरने के बाद विवाद खड़ा हुआ है।

30 जून को गिरा 5 मंजिला भवन

बता दें कि भट्टाकुफर के साथ लगती माठू कालोनी में 30 जून को एक पांच मंजिला भवन जमींदोज हो गया। यहां आसपास के 8 से 10 घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। तीन से चार मकान खाली कराए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही से एक घर टूट गया है और दूसरे मकानों पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी काम नहीं रोका गया और न सुरक्षा दीवार लगाई गई।

पहले मंत्री पर अब अधिकारी पर FIR

पंचायत मेंबर के अनुसार, 30 जून को जब उन्होंने गिरे हुए और असुरक्षित मकानों को लेकर एनएचएआई मैनेजर से बात करनी चाही तो उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। सोमवार रात 10.53 बजे एनएचएआई मैनेजर की शिकायत पर हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मंत्री पर एनएचएआई मैनेजर ने पानी के घड़े से सिर पर हमला करने का आरोप लगाया है। अब एनएचएआई मैनेजर पर भी मामला दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *