Shimla 5 Drug Smugglers Arrest News Update| Sandeep Shah Gang Members | शिमला में संदीप शाह गैंग के सदस्य गिरफ्तार: 5 को पकड़ा, ड्रग्स करते थे सप्लाई, उत्तर भारत में फैला नेटवर्क – Shimla News


एसपी संजीव गांधी जानकारी देते हुए।

शिमला पुलिस की नशा तस्कर संदीप शाह गैंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने उत्तर भारत के इस कुख्यात नशा तस्कर गैंग के 5 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के कुल 44 सदस्य अब तक पकड़े जा चुके हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।।

.

पुलिस के अनुसार, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का जाल पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ है। अकेले हिमाचल में करीब 200 लोगों के इस गिरोह से जुड़े होने की आशंका है, जबकि पूरे उत्तर भारत में यह संख्या 400 तक हो सकती है।

बैंक ट्रांजेक्शन की जांच जारी पुलिस बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर मामले में जांच कर रही है। पुलिस जांच में इस गैंग में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में एक तहसील कल्याणकारी अधिकारी और एक महिला वकील भी शामिल हैं। वहीं शनिवार को पकड़े गए पांच आरोपियों में अभिषेक वर्मा (28), मनीष ठाकुर (34), शेखर ठाकुर (32), अरविंद कुमार गुप्ता (32) और संतोष कुमार (33) शामिल हैं। ये सभी शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने इस संदीप शाह गैंग से जुड़े 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में नशा फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *