Shekhawati University; Convocation tomorrow, 72 students will get gold medals | शेखावाटी विवि; दीक्षांत समारोह कल, 72 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल – Sikar News

.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को होगा। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र सत्र 2020-21 व 2021-22 में पास आउट हुए 72 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देंगे। विवि कुलपति अनिल कुमार राय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए समारोह की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह गुरुवार कोे दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति के रूप में कलराज मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा होंगे। कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में 202572 स्टूडेंट्स की डिग्री जारी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी 370 महाविद्यालयों के प्रतिनिधि और स्टूडेंट्स यू-ट्यूब और फेसबुक के माध्यम से इस कार्यक्रम से लाइव जुड़ सकेंगे। कुलपति ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में नवाचार करते हुए उन्होंने समाज को शिक्षा से जोड़ने के लिए नजदीकी गांव कटराथल और कोलिड़ा (यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लिया गांव) की महिलाओं व दोनों गांवों के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

गोल्ड मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में 58 छात्राएं : गोल्ड मेडल पाने वाले 72 स्टूडेंट्स में 70 अलग-अलग विषयों में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी व 2 निजी फर्म द्वारा साइंस स्ट्रीम में पीजी में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स हैं। इनमें 58 छात्राएं व 14 छात्र शामिल हैं। इनमें 2021 यूजी के 9 स्टूडेंट्स, पीजी के 24 व 2022 के यूजी के 9 व पीजी के 28 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *