Shehnaaz Gill admitted to hospital after her health deteriorated | तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शहनाज गिल: करण वीर मेहरा ने मुलाकात के बाद कहा- इसके लिए दुआ करो, हॉस्पिटल से सामने आईं तस्वीरें

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में उनके करीबी दोस्त करण वीर मेहरा उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर कर उनके लिए दुआ करने के लिए कहा है।

सोमवार को करण वीर मेहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अस्पताल का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘जो मैं चाहता हूं वो ये कि आप लोग इस लड़की के लिए दुआ करें कि ये फुल एनर्जी के साथ जितनी जल्दी हो सके, वापस आए। ये देखो बेचारी।’

वीडियो में शहनाज हॉस्पिटल बेड में हैं, जहां उन्हें ड्रिप लगी हुई है। कैमरा अपनी तरफ आते देख उन्होंने चेहरा छिपा लिया और फिर कहा, ‘हंसा रहा है मुझे यहां आकर।’

इसके बाद करण ने वीडियो में कहा है, ‘कुछ नहीं हुआ है इसे नाटक कर रही है। इसको बोलो जल्दी ठीक हो जाए और पार्टी करे हमारे साथ।’

करण वीर मेहरा से पहले शहनाज गिल के भाई ने भी एक तस्वीर शेयर कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की थी।

शहनाज गिल के एडमिट होने की वजह सामने नहीं आ सकी है। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटलाइज हुई थीं।

बताते चलें कि शहनाज गिल पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल थीं। उनकी पॉपुलैरिटी शुरुआत में रीजनल सिनेमा तक सीमित थी, हालांकि बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद उन्हें देशभर में पहचान मिल गई। उन्होंने शो में खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहा था। इसके बाद उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री शो में काफी पसंद की गई थी। शो के बाद दोनों रिलेशनशिप में थे। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गहरे सदमें में थीं। उन्होंने 4 महीने बाद वापसी कर एक वीडियो के जरिए बताया था कि उन्होंने कई हफ्तों तक खुद को एक कमरे में बंद कर रखा था।

करियर की बात करें तो शहनाज गिल सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आ चुकी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *