She came under the grip of earthing installed in the hand pump of the house | औरंगाबाद में करंट लगने से महिला की मौत: हैंडपंप चलाने गई थी, घर के में लगाए गए अर्थिंग की चपेट में आई – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका महिला की पहचान उक्त गांव निवासी पशुपति गुप्ता की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की शाम की है।

.

सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर में कोई काम कर रही थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से अचेत हो गई। जब घर के अन्य सदस्यों ने देखा तो शोरगुल मचाया। परिजनों ने महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपट कर चीत्कार उठे। मृतका का 1 बेटा तेजस्वी कुमार और 1 बेटी रोशनी कुमारी है।

सदर अस्पताल में परिजन

सदर अस्पताल में परिजन

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच किसी काम से वह घर में लगे हैंडपंप के पास गई। हैंडपंप में पहले से बेहतर अर्थ बिजली को मिले इसलिए अर्थिंग दिया गया है। हैंडपंप में स्पर्श करने के दौरान यह अचेत हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *