Share market news and business brief and all business news| detail | पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं: हिब्रू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बोले- झूठ बोल सकता है AI, मैंगो के फाउंडर की एक्सिडेंट में मौत

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर देश की टॉप-10 कंपनियों की वैल्यूएशन से जुड़ी रही। टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 1,13,117 (1.13 लाख) करोड़ रुपए बढ़ी है। आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 16 जनवरी को नतीजों की घोषणा करेगी।

वहीं, यरुशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और इतिहासकार युवाल नोआह हरारी ने कहा कि एआई झूठ भी बोल सकता है। AI के ढेरों फायदे भी हैं, लेकिन डर है कि इंसान एआई का इस्तेमाल बुरे इरादों के लिए कर सकते हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • थोक महंगाई का डेटा आएगा।
  • इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के IPO में अप्लाय करने का आखिरी दिन।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टॉप-10 में 5 कंपनियों की वैल्यू ₹1.13 लाख करोड़ बढ़ी: एयरटेल टॉप गेनर रही, पिछले हफ्ते रिलायंस का मार्केट कैप₹52,032 करोड़ गिरा

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 1,13,117 (1.13 लाख) करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप 47,837 करोड़ रुपए बढ़कर 9.58 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. प्रो. हरारी बोले-AI खुद सीख रहा, झूठ भी बोलने लगा: इसके कारण हर दो-तीन साल में प्रोफेशन बदलना पड़ सकता है

यरुशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और इतिहासकार युवाल नोआह हरारी ने कहा कि एआई झूठ भी बोल सकता है, यही इसके सबसे बड़े खतरों में से एक है। AI के ढेरों फायदे भी हैं, लेकिन डर है कि इंसान एआई का इस्तेमाल बुरे इरादों के लिए कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. मैंगो के फाउंडर इसाक एंडिक की एक्सिडेंट में मौत: हाइकिंग के दौरान चट्टान से फिसले, यूरोप के सबसे बड़े फैशन ग्रुप्स में से एक है मैंगो

स्पैनिश क्लोदिंग रिटेलर मैंगो के फाउंडर इसाक एंडिक की शनिवार को एक एक्सिडेंट में मौत हो गई। वह 71 साल के थे। स्पैनिश मीडिया के अनुसार एंडिक की मौत बार्सिलोना के पास अपने परिवार के साथ हाइकिंग के दौरान गिरने से हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 16 जनवरी को तिमाही नतीजे घोषित करेगी इंफोसिस: दूसरी तिमाही में इंफोसिस को ₹6,506 करोड़ का मुनाफा हुआ था, प्रति शेयर ₹21 डिविडेंड भी दिया

आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 16 जनवरी को नतीजों की घोषणा करेगी। शुक्रवार (13 दिसंबर) को कंपनी ने इसकी जानकारी दी। इंफोसिस ने कहा कि बोर्ड मीटिंग 15 और 16 जनवरी को होगी।

इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को 0.60% की तेजी के साथ 1,999 रुपए पर बंद हुए। बीते एक महीने में शेयर करीब 10% चढ़ा है। वहीं 6 महीने में शेयर ने 33% और इस साल 29% का रिटर्न दिया है। इंफोसिस का मार्केट कैप 8.28 लाख करोड़ रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: WPI के आंकड़ों से लेकर FII-DII इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का अनुमान है। थोक महंगाई के आंकड़ों से लेकर फेडरल रिजर्व का इंटरेस्ट रेट पर फैसला, बैंक ऑफ इंगलैंड और बैंक ऑफ जापान में मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग अमेरिका के GDP के आंकड़े और इस हफ्ते ओपन हो रहे IPO बाजार की चाल तय करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *