Shantanu can go to any extent in love | प्यार में किसी भी हद तक जा सकते हैं शांतनु: अवनीत ने बताया इसकी कोई सीमा नहीं होती, बिग बॉस को बताया लड़ाई झगड़े वाला शो

48 मिनट पहलेलेखक: वर्षा राय

  • कॉपी लिंक

अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी स्टारर फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ ने जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म को लेकर अवनीत और शांतनु ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान शांतनु ने बताया कि वे प्यार में किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं, अवनीत कौर ने कहा कि प्रेम सीमाओं से परे है। बिग बॉस की चर्चा छिड़ने पर अवनीत ने कहा कि ऐसे शो में कभी जाना पसंद नहीं करेंगी। क्योंकि वहां सिर्फ लड़ाई झगड़ा होता है। शांतनु ने बताया कि बिग बॉस उनके व्यक्तित्व से मैच नहीं खाता है।

पढ़िए बातचीत के कुछ और खास अंश..

सवाल- फिल्म में दिखाया गया है कि कपल प्यार में किसी भी हद तक जा सकते हैं, आप दोनों रियल लाइफ में प्यार में किस हद तक जा सकते हैं?

जवाब/शांतनु – मैं प्यार में इस हद तक जा सकता हूं। जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकती हैं, लेकिन उसमें पागलपन नजर नहीं आएगा। जैसा कि लोग आम तौर पर अपनी नस को काटकर प्यार का इजहार करते हैं।

अवनीत– मैं तो यही कह सकती हूं कि जहां तक सोच सकते हैं, वहां तक चले जाएंगे। मेरे लिए प्यार की कोई सीमा नहीं है। मेरी सोच यह है कि प्रेम सीमाओं से परे है।

सवाल- ‘लव इन वियतनाम’ में किस तरह की लव स्टोरी दिखाई गई है ?

जवाब/अवनीत – अभी फिल्म के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं बता सकती। जिस तरह से आपने ट्रेलर में देखा है। उससे पता चलता है कि यह बहुत प्यारी रोमांटिक स्टोरी है। मैं इतना जरूर बता सकती हूं कि ऐसी प्रेम कहानी पहले कभी नहीं देखी होगी।

शांतनु– अभी फिल्म के बारे में कुछ भी बताना थोड़ी जल्दबाजी होगी। इतना जरूर बता सकता हूं कि इस फिल्म की कहानी तुर्की उपन्यास मैडोना इन ए फर कोट से ली गई है। यह तुर्की का बहुत ही फेमस नॉवेल है, जिसे साबाहातीन अली ने लिखा है।

लव इन वियतनाम 12 सिंतबर 2025 को रिलीज होगी।

लव इन वियतनाम 12 सिंतबर 2025 को रिलीज होगी।

सवाल- फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ क्यों रखा गया?

जवाब/शांतनु – फिल्मों में हम गोवा की लव स्टोरी देखकर बोर हो चुके हैं। प्रोड्यूसर की सोच यह थी कि अपनी लव स्टोरी इंटरनेशनल लेवल तक ले जाएं। फिल्म में वियतनाम को सिर्फ विजुअल के तौर पर नहीं बल्कि कहानी से जोड़ कर दिखाया गया है। इस लिए फिल्म का नाम ‘लव इन वियतनाम’ रखा गया। वियतनाम में अब तक कोई भी इंडियन फिल्म नहीं बनी हैं। वियतनाम एक बहुत ही रोमांटिक और सुंदर जगह है, जहां शूट करना हर किसी का सपना होगा।

सवाल- वियतनाम में शूटिंग करना कितना मुश्किल था? क्या भाषा की दिक्कत हुई?

जवाब/शांतनु – भाषा को लेकर दिक्कत जरूर हुई, खासकर जब सेट पर टेक्नीशियंस से वार्तालाप करनी पड़ती थी । पर हमने मैनेज कर लिया।

अवनीत – भाषा की दीवारें होती हैं, लेकिन इमोशंस सब के एक जैसे होते हैं। और हा, प्यार को एक्सप्रेस करने के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती।

सवाल- आपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर से की। चाइल्ड एक्टर से लेकर लीडिंग एक्ट्रेस बनने तक का सफर कैसा रहा?

जवाब/अवनीत – बहुत उतार-चढ़ाव रहा। मैं भगवान का शुक्रिया करती हूं कि मुझे दर्शकों से इतना प्यार और अच्छा काम करने का मौका मिला। अब इस प्रोजेक्ट के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है ये भी दर्शकों को पसंद आएगा।

सवाल- एक स्टेज डांसर से शुरू हुआ सफर अब फिल्म के लीड हीरो तक पहुंच गया है, पीछे मुड़कर देखते हैं तो कैसा लगता है?

जवाब/शांतनु – मैंने टीवी से शुरुआत की, फिर कुछ शो किए। फिर अवॉर्ड शोज में डांस किया, झलक दिखला जा शो में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में परफॉर्म किया । एक छोटे पर्दे ये यहां तक आना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था । बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही मेरे लिए । मैं सच में आपको बता रहा हूं कि ये कुछ भी मैंने ना कभी सोचा था या प्लान किया था। बस अपने आप चीजे मेरे साथ होती गई। अब मैं इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।

सवाल- अच्छा ये तो हुई आपको फिल्म की बात, अब जरा बताएं कि क्या आप बिग बॉस फॉलो कर रहे हैं? और यदि हां तो किसे स्पोर्ट कर रहे हैं ?

जवाब/शांतनु – वैसे तो हम अपने शूटिंग शेड्यूल कि वजह से बिग बॉस फॉलो नहीं कर पा रहे हैं,लेकिन बिग बॉस 19 में हमारी फिल्म को दो बेहतरीन गाना देने वाले अमाल मलिक भी गए हुए हैं। जिन्हें हम फूल स्पोर्ट कर रहे हैं। उम्मीद है कि वो ट्रॉफी लेकर आएंगे ।

सवाल – आप टीवी के कई शो में बतौर कंटेस्टेंट भाग ले चूके है तो क्या आने वाले टाइम में हम आपको बिग बॉस जैसे शो में भी देख सकते हैंं ?

जवाब/शांतनु- जी हां आपने बिल्कुल ठीक कहा कि मैं कई शो मैं भाग ले चूका हूं लेकिन बिग बॉस जैसा शो मैं नहीं कर सकता हूं। वो व्यक्तित्व से मैच नहीं खाता हैं। पर हां अगर भविष्य में कुछ ऐसा आया तो शायद मैं हा बोल दूं ।

सवाल- अवनीत आप बताएं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन जीत रहा हैं?

जवाब/अवनीत – फिलहाल तो मुझे इस बात का बिल्कुल आइडिया नहीं है कि इस बार बिग बॉस में कौन-कौन गया है। लेकिन हां मुझे ये मालूम है कि मेरी पुरानी दोस्त अशनूर बिग बॉस घर में हैं। मैं बाहर से उसे ही स्पोर्ट कर रही हूं। और उम्मीद करती हूं जो भी कंटेस्टेंट अपना 100 परसेंट देगा वो शो जीते।

सवाल – लेकिन क्या आपको अगर कभी बिग बॉस का ऑफर आता है तो आप हां कहेंगे या ना?

जवाब/अवनीत- बिग बॉस का कॉन्सेप्ट ही लड़ाई झगड़े से जुड़ा हुआ हैं। और मुझे लड़ाई झगड़ा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। तो मुझे नहीं लगता मैं कभी भी ऐसे किसी शो के लिए हां कहूंगी। क्योंकि मुझे ऐसे शो पर जाने में बहुत डर लगता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *