Shami leaves are offered to Lord Shani on Saturday, rituals about shami and shani dev, facts about shami plant in home | शनिवार को शनिदेव को चढ़ाते हैं शमी के पत्ते: भगवान शिव और गणेश को भी प्रिय है शमी, घर में भी लगा सकते हैं शमी का पौधा

शनिदेव शनिवार के स्वामी माने गए हैं। इसी वजह से हर शनिवार शनि देव की विशेष पूजा की जाती है। शनि न्याय के देवता माने गए हैं।

ज्योतिष में माना जाता है कि शनि देव ही हमारे कर्मों का फल प्रदान करते हैं, शनि की कृपा पाने के लिए तेल का दान, तेल से अभिषेक करने के साथ ही शनि देव को शमी के पत्ते, काले तिल, नीले फूल चढ़ाने की परंपरा है।

भगवान को शमी पत्ते चढ़ाते समय ये मंत्र बोलना चाहिए-

अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।

दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *