हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले में समुद्र तल से 11,980 फीट की ऊंचाई पर स्थित शीत मरुस्थल काजा में 4 दिवसीय आइस हॉकी कप का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में शम जोन ने चैंपियनशिप जीती, जबकि सेंट्रल जोन को उपविजेता से संतोष करना
.
अंडर-18 बालक वर्ग में तोद जोन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि सेंट्रल जोन दूसरे स्थान पर रहा। कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिखा ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अभय डोगरा और रॉयल एनफील्ड के शिंजोय उपस्थित रहे। कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिखा ने अपने संबोधन में कहा कि काजा में पिछले साल से शुरू हुई यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहां के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और ओलिंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आइस हॉकी कप एसोसिएशन और रॉयल एनफील्ड का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बीएमओ बृजेश, विद्युत विभाग के एसडीओ पीयूष, सोनम ढाकपा, आइस हॉकी एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य सकल्जंग दोरजे और संजीवन राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।