Shalini Pasi wants to make a film on Indian women artists | इंडियन वीमेन आर्टिस्ट पर फिल्म बनाना चाहती हैं शालिनी पासी: बोलीं- महिलाओं को हमेशा सही मौके मिलने चाहिए; BB-18 में नजर आ रही हैं

3 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस 18’ कंटेस्टेंट और इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी वीमेन आर्टिस्ट पर फिल्म बनाने की ख्वाहिश रखती हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, उन्होंने इंडियन वीमेन आर्टिस्ट्स पर – जैसे पेंटर अमृता शेरगिल और मूर्तिकार मृणालिनी मुखर्जी – पर फिल्म बनाने की ख्वाहिश जाहिर की।

शालिनी ने कहा, ‘मेरी पूरी टीम में महिलाएं ही हैं। मुझे हमेशा महिलाओं के साथ एक कनेक्शन महसूस होता है। हमेशा महिलाओं की कंपनी अच्छी लगती है। एक कंफर्ट लेवल और सिस्टरहुड की भावना होती है। ये वही चीजें हैं जो मुझे हर जगह खींचती हैं – चाहे वो दोस्त हों, सहकर्मी हों या वो महिलाएं जो मेरे लिए काम कर रही हैं। महिलाओं के प्रति मेरा झुकाव हमेशा ईमानदार और पक्षपाती रहा है। दूसरों की खुशी में मुझे खुशी मिलती है। मेरा मानना है कि महिलाओं को हमेशा सही मौके मिलने चाहिए।’

बातचीत के दौरान, शालिनी ने वीमेन आर्टिस्ट पर एक फिल्म बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मैं एक वीमेन आर्टिस्ट पर फिल्म बनाना चाहती हूं – जैसे पेंटर अमृता शेरगिल और मूर्तिकार मृणालिनी मुखर्जी। मैं एक ऐसी फिल्म या सीरीज बनाना चाहती हूं। लेकिन पहले मुझे माध्यम को समझना होगा। हालांकि, ये ख्वाहिश जरूर रखती हूं।’

शालिनी ने ट्रेवल शो करने की भी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रैवल शो करना चाहती थी, क्योंकि इतने मजेदार इंसिडेंट्स होते हैं वाराणसी में और हैदराबाद जैसी जगहों पर। हमारी देश में इतनी खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं। यह मेरा बहुत बड़ा सपना है।’

बता दें, शालिनी ‘बिग बॉस 18’ के जरिए अपने अंदर के ईगो को खत्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे अंदर थोड़ा सा ईगो है। मैं चाहती हूं कि वो खत्म हो जाए। मैं हमेशा खुद को सुधारने वाला इंसान मानती हूं। इस शो के जरिए मैं खुद को और बेहतर बनाना चाहती हूं। बिग बॉस में आने का मतलब सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह एक बड़ा मौका है खुद को बदलने और सीखने का।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *