बस्ती में शक्ति सिंह हत्याकांड में भाजपा नेता नागेश सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर थाना के थानाध्यक्ष ने इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया है। अब इनके पास दो ही विकल्प बचे हैं—या तो वे पुलिस
.
26 सितंबर को सरयू नदी किनारे मिला था शक्ति का शव नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी निवासी शक्ति सिंह का शव 26 सितंबर की सुबह दुबौलिया थाना क्षेत्र के गौरातिवारी गांव के पास सरयू नदी किनारे बोरे में मिला था। शव की पहचान मृतक के बड़े भाई विक्रम प्रताप सिंह ने की थी। इसके बाद उनकी तहरीर पर भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह (सभी निवासी रानीपुर बेलाड़ी, थाना नगर) और मनोज शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
भाई ने जताया था संदेह, नहीं था भरोसा कि भाई की हत्या हो जाएगी विक्रम प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 सितंबर की शाम शक्ति, गांव के ही रवि सिंह और शैलेश सिंह के साथ दाह संस्कार में गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। 25 सितंबर की शाम उन्हें सूचना मिली कि नागेश सिंह और अन्य लोग शक्ति से मारपीट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि वे उनके भाई की हत्या कर देंगे।
मनोज शुक्ला की गिरफ्तारी से पुलिस को मिली पहली सफलता पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जिसमें सबसे पहले मनोज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
SP का बयान: सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि आरोपी मनोज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नागेश सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। पुलिस विधि अनुसार कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।