Shakib Al Hasan Bowling Action Controversy | ECB Banned | बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की बॉलिंग बैन: ECB ने लगाया प्रतिबंध, फील्ड अंपायर ने गेंदबाजी एक्शन को अवैध कहा था

लंदन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बांग्लादेशी क्रिकेट की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। अब वे ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है।

37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और गेंदबाजी की थी। इस दौरान मैदानी अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया था और रिपोर्ट की थी। उस रिपोर्ट पर इंग्लिश बोर्ड ने एक्शन लिया है।

शाकिब लाफबॉरो यूनिवर्सिटी टेस्ट में फेल हुए शाकिल अल हसन 10 दिसंबर को लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र परीक्षण में फेल हुए थे। निलंबन हटाने के लिए उन्हें पुनर्मूल्यांकन से गुजरना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए शाकिब की कोहनी का विस्तार नियमों द्वारा निर्धारित 15-डिग्री सीमा से कम होना चाहिए।

3 महीने पहले किया था संन्यास का ऐलान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के इंडिया टूर के दौरान संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने कानपुर टेस्ट के दौरान कहा था- मैं मीरपुर में करियर का आखिरी टेस्ट खेलना चाहता हूं। BCB मेरी स्वदेश वापसी की तैयारी कर रहा है। यदि मैं बांग्लादेश नहीं लौट सका, तो कानपुर टेस्ट आखिरी होगा।’ हालांकि, शाकिब ने स्वदेश वापसी की, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट नहीं खेल सके।

शाकिब ने कानपुर टेस्ट के दौरान एकाएक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

शाकिब ने कानपुर टेस्ट के दौरान एकाएक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

———————– टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- पहले दिन का खेल बारिश में धुला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन के आखिरी दो सेशन में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *