किशनगंज पहुंचे कांग्रेस जिला प्रभारी सह कदवा विधायक शकील अहमद एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने भाजपा और बिहार सरकार पर कई बड़े तंज कसे और स्मार्ट मीटर को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं। कहा कि भाजपा के शासित प्रदेश गुजरात और मध्यप्रदेश में स्मा
.
हले के मीटर का बिल और स्मार्ट मीटर का बिल में काफी फर्क होता है। ये तो अच्छा हुआ कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि इस विभाग के सचिव ने स्मार्ट मीटर लगाने वाले कंपनी से मर्सिडीज कार गिफ्ट लिया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ है। क्या वो सचिव मंत्री के बिना ये कार्य किए हैं। तो ये पूरा घोटाला सामने है।

बिहार को लूट रही है गठबंधन की सरकार
कहा कि बिहार में भी सभी चीजें प्राइवेट को बेचा जा रहा है, बिहार में बिजली विभाग सबसे ज्यादा करप्ट है। आगे उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पूरे बिहार में पदयात्रा निकालेगी। पूरे बिहार में भूमि सर्वे हो रही है उसमे भी लूट, सड़क निर्माण में लूट, बिजली में लूट, पुल पुलिया गिर रहे है। कुल मिलाकर बिहार में गठबंधन की सरकार कुशासन कर रही है और बिहार को लूट रही है।
आगे कहा की जब किसान आंदोलन के दौरान जनता जागी थी तो ये अहंकारी बाबा लोग, भाजपा के लोगों ने किसान आंदोलन को वापस लिया था। जब करोड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर जनता इसका विरोध करेगी तो स्मार्ट मीटर को भी वापस लेना पड़ेगा। बिहार सरकार जब गठबंधन में है तो केंद्र सरकार इसको सबसे महंगा बिजली क्यों बेच रही है जबकि बिहार इतना गरीब राज्य है। हमे स्मार्ट मीटर नही स्मार्ट बिजली चाहिए, 22 घंटे की बिजली चाहिए।