Shahrukh khan talked about cricketer Rishabh Pant | क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर शाहरुख ने की बात: बोले- पंत मेरे बेटे जैसे हैं, उनके एक्सीडेंट की खबर सुनकर बहुत घबरा गया था

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से हराया। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान की टीम है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान शाहरुख ने दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत के बारे में बात की। उन्होंने कहा- पंत मेरे बेटे जैसे हैं। जब ऋषभ का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हुआ था तो, मैं बहुत घबरा गया था।

शाहरुख ने आगे कहा- वो बहुत भयानक एक्सीडेंट था। मैंने वो वीडियो देखी थी। उस समय हमें नहीं पता होता है की रिजल्ट क्या होगा, क्योंकि ऐसा कुछ सुनते ही आपके दिमाग में सबसे खराब बातें आने लगती हैं। इस उम्र के लड़के मेरे बेटे की तरह हैं। जब किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो बहुत ज्यादा बुरा लगता है।

शाहरुख खान ने कहा- ऋषभ एक चैंपियन हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनका घुटना पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। पहले मैच में भी, मैं उन्हें बता रहा था कि उठो मत, शायद उन्हें दर्द हो रहा होगा मैं उनसे पूछ रहा था, क्या आप ठीक हैं? क्योंकि मैंने उन्हें एक्सीडेंट के बाद नहीं देखा था। तो मुझे खुशी भी थी कि वो वापस आ गए हैं और अच्छा खेल रहे हैं। उम्मीद है कि वो अच्छा खेलना जारी रखेंगे।

2026 में रिलीज होगी पठान 2

एक था ‘टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉ’र, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ के बाद यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की 3 बड़ी फिल्में आने वाले सालों में रिलीज होंगी। इनमें ‘वॉर 2’ साल 2025 में रिलीज होने वाली है। इसके बाद फीमेल लीड की ‘स्पाई’ फिल्म को 2025 में ही रिलीज किया जाएगा। इसके बाद 2026 में ‘पठान 2’ और 2027 में ‘टाइगर वर्सेस पठान’ रिलीज होगी।

पठान से शाहरुख ने किया था दमदार कमबैक

2018 की फ्लॉप फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख ने 4 साल बाद बतौर हीरो 2023 में फिल्म ‘पठान’ से कमबैक किया था। इस फिल्म ने 1015 करोड़ रुपए कमाकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।

फिल्म ‘पठान’ भारत के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म, 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म और भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी।

इस फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान के कमबैक की दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने तोड़ा, जो एक्शन फिल्म ही थी। जवान अब भारत की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है और पठान तीसरी। ये साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *