shahrukh khan ask srk session | शाहरुख खान ने फिल्म ‘किंग’ पर अपडेट दिया: फैंस के साथ X पर मशहूर #AskSRK सेशन में सवालों के मजेदार जवाब दिए

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान ने शनिवार को X पर #AskSRK सेशन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर अपडेट भी शेयर किए। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही है और इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह लगातार चर्चा में बनी हुई है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है।

जब फैंस ने शाहरुख से फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और आगे के शेड्यूल भी जल्द ही होंगे।

उन्होंने लिखा,

QuoteImage

अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स, फिर ऊपर की बॉडी… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा। सिद्धार्थ आनंद काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में।

QuoteImage

जब फैंस ने शाहरुख खान से पूछा कि वो शूटिंग शेड्यूल्स के बीच अपना वक्त कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने खुलकर बताया।

उन्होंने कहा,

QuoteImage

आजकल… बस फिजियोथेरेपी करता हूं… थोड़ी बहुत किताबें पढ़ता हूं… किंग की लाइनों की प्रैक्टिस करता हूं… और बहुत सारा सोता हूं।

QuoteImage

जब एक फैन ने मजाकिया अंदाज में शाहरुख से पूछा कि क्या वो सेट पर कभी नखरे दिखाते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा,

QuoteImage

सेट पर मुझे नखरे दिखाने ही नहीं दिए जाते। अब किंग में तो और भी कम, क्योंकि डायरेक्टर बहुत ही सख्त और डिसिप्लिन्ड हैं।

QuoteImage

शाहरुख ने अपने किंग स्टाइल में फैंस को छेड़ते हुए फिल्म के टाइटल की याद दिलाई। उन्होंने लिखा, “बस किंग… नाम तो सुना होगा?”

वहीं, सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें उनके बेटे आर्यन के शो से जुड़ा कंटेंट कब देखने को मिलेगा?

इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा-

QuoteImage

इतने लोग पूछ रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा। बेटा शो बना रहा है, बाप बस इंतजार कर रहा है। नेटफ्लिक्स इंडिया आप क्या कर रहे हो?

QuoteImage

इस पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने जवाब दिया –

QuoteImage

बेटे को टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से इजाजत लेनी चाहिए थी। पहला लुक कल जारी कर देंगे।

QuoteImage

जिस पर शाहरुख ने हंसते हुए लिखा–

QuoteImage

हां हां, टाइम भी बता देना। आर्यन तो मुझे कुछ बताता ही नहीं। आपका पुराना रिश्ता है, तो सब कुछ मुझे बताना। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।

QuoteImage

इसके बाद नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया कि आर्यन के शो का पहला लुक 17 अगस्त सुबह 11 बजे आएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *