Shahrukh Khan admitted to hospital in Ahmedabad | शाहरुख खान की अहमदाबाद में तबियत बिगड़ी: डिहाइड्रेशन की हुई थी समस्या, KKR टीम को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे थे – Gujarat News

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान केकेआर टीम को सपोर्ट करने सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे थे।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मंगलवार दोपहर तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर ने अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए उन्हें एडमिट किया था। करीब एक घंटे बाद वे हॉस्पिटल से वापस लौट आए थे। शाहरुख खान आईपीएल की

.

सोमवार को पहुंचे थे अहमदाबाद
आईपीएल के मुकाबले क्वालीफायर-1 के लिए केकेआर की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची थी। टीम एयरपोर्ट से सीधे वस्त्रापुर स्थित आईटीसी नर्मदा होटल पहुंची थी। टीम के होटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही शाहरुख भी अहमदाबाद पहुंच गए थे। शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने टीम को चीयर्स किया।

फाइनल में पहुंच चुकी है केकेआर
IPL का पहला क्वालिफायर जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इस जीत के साथ IPL इतिहास में KKR 3 से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है।

अहमदाबाद में 44-45 डिग्री तापमान
पिछले चार दिनों से अहमदाबाद, गांधीनगर समेत आसपास के इलाकों और खासकर सुरेंद्रनगर और जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। आज भी अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अहमदाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *