![]()
.
एनएच 84 और एनएच 30 को जोड़ने वाली लगभग 11 किलोमीटर लंबी शाहपुर से महुआव- शिवपुर सड़क का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। इसके निर्माण के लिए टेंडर निकल चुकी है। इस सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में ही 11 करोड़ 6 लाख 27 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। इलाके के इस काफी महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण होने से शाहपुर व बिहिया प्रखंड के घनी आबादी को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। लोगों को बेहतर आवागमन का लाभ मिलने के साथ-साथ बिहिया और जगदीशपुर जाने वाले राहगीरों को भी काफी फायदा होगा। इस सड़क मार्ग की लंबाई 10.56 किलोमीटर है।
बताया जाता है कि बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग के पत्रांक बीआरआरडीए, (एच क्यू -पीएमजीएसवाई) 60, दिनांक 6-01-2023 के आलोक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज 3 के अंतर्गत इस सड़क मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली है। अब टेंडर निकाले जाने के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।
इस सड़क से जुड़ेंगे शाहपुर व बिहिया प्रखंड के 24 से अधिक गांव
शाहपुर एनएच 84 से एनएच 30 भाया महुआव, शिवपुर को जोड़ने वाली करीब 11 किलोमीटर सड़क मार्ग के बनने से शाहपुर व बिहिया प्रखंड के 24 से अधिक गांव के लोगों को फायदा होगा। जिनमें सहजौली, चकरही, बनाही, महुआव, तीयर, गउडाढ व बिहिया समेत विभिन्न गांवों के एक लाख से अधिक की आबादी को इस सड़क से लाभ मिलेगा और लोगों के बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी।
शाहपुर एनएच 84 से एनएच 30 भाया महुआव, शिवपुर तक जाने वाला करीब 11 किलोमीटर सड़क के निर्माण होने से शाहपुर व बिहिया प्रखंड के लोगों को आवागमन का लाभ मिलेगा। इस सड़क के निर्माण का टेंडर निकल चुका है। बरसात बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क के बनने से शाहपुर व बिहिया प्रखंड के लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी होगी। -राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, विधायक, शाहपुर विधानसभा
