Shahnawaz said, RJD will not have the status of opposition either | शाहनवाज बोले, राजद की हैसियत विपक्ष की भी नहीं रहेगी: नीतीश के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनेगी, एनडीए की एकता चट्टानी – Samastipur News

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। राष्ट्रीय जनता दल अपने न्यूनतम स्कोर पर रहेगा और विपक्ष में

.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राजद परिवार में तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई दरवाजे खुला रहने तो कोई बंद रहने की बात कर रहे हैं।एनडीए चट्टानी एकता के साथ सरकार चला रही है और आगामी चुनाव में सरकार भी बनाएगी।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. शाहनवाज हुसैन।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. शाहनवाज हुसैन।

बिहारी की स्थिति दिल्ली से अच्छी है

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे नहीं चलेंगे। आपदा की सरकार से दिल्ली के लोग निपटारा कर भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं।

ममता बनर्जी को अरविंद केजरीवाल के समर्थन पर उन्होंने कहा कि ममता का दिल्ली में क्या है जो चलेगा। यहां भाजपा सरकार बना रही है केजरीवाल के झूठे वादे से दिल्ली के लोग त्रस्त हैं। बिहार की स्थिति दिल्ली से अच्छी है। दिल्ली का हाल बुरा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अन्य।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अन्य।

ये रहे मौजूद

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम साहनी, भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, पीआरओ विजय कुमार शर्मा, शैलेंद्र सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी, विमला सिंह, उमेश कुशवाह, मुकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार मंडल, राकेश राज, मनोज जायसवाल, कृष्ण गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *