लाहौर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/untitled-design-2025-02-08t150628589_1739007378.jpg)
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को लाहौर में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
कीवियों ने 27 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल फिफ्टी के करीब हैं। केन विलियम्सन 89 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। उन्होंने पारी के पहले ओवर में विल यंग (4 रन) को पवेलियन भेजा था। रचिन रवींद्र (25 रन) को अबरार अहमद ने कॉट एंड बोल्ड किया।
इस सीरीज में हर टीम 2-2 मैच खेलेगी। 12 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
![केन विलियम्सन का विकेट सेलिब्रेट करते शाहीन शाह अफरीदी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/gjqsfctasaaehq0_1739013633.jpeg)
केन विलियम्सन का विकेट सेलिब्रेट करते शाहीन शाह अफरीदी।
विलियम्सन-मिचेल ने संभाली पारी, दोनों में 95 रन की पार्टनरशिप 4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद खेलने आए केन विलियम्सन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 बॉल पर 95 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को शाहीन अफरीदी ने विलियम्सन को आउट करके तोड़ा। केन ने 89 बॉल पर 58 रन बनाए। इनमें 7 चौके शामिल रहे।
न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले के अंदर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। रचिन रवींद्र 25 और विल यंग 4 रन बनाकर आउट हुए। यहां तक शाहीन और अबरार ने एक-एक विकेट लिए थे।
![शाहीन शाह अफरीदी ने विल यंग को पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/gjqqn9ebwaetmha_1739006279.jpeg)
शाहीन शाह अफरीदी ने विल यंग को पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दोनों 3-3 पेसर उतारे न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा- ‘हम बैटिंग करेंगे, सच कहें तो विकेट अच्छा लग रहा है। मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा बदलाव होगा। पिछली रात ज्यादा बारिश नहीं हुई थी। हम बोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहते हैं। यह हमारे लिए अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पिच का क्या हाल होगा, यह देखें। हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा- ‘चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमारे लिए यह अच्छा मौका है। मैंने पहले ही बता दिया है कि बाबर आजम फखर के साथ ओपनिंग करेंगे। हमारे पास रऊफ, अफरीदी और नसीम शाह हैं। हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करना चाहते हैं।’
![टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के कैप्टन मिचेल सैंटनर।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/gjqluyrxuaaxzbm_1739006317.jpeg)
टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के कैप्टन मिचेल सैंटनर।
एक दिन पहले तैयार हुआ है गद्दाफी स्टेडियम यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो एक दिन पहले ही तैयार हुआ है। PCB के अधिकारियों ने इसे फिर से ओपन किया। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए इसे रिनोवेट कराया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, तैय्यब ताहिर, आगा सलमान, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद। न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, बेन सियर्स, मैट हेनरी, विल ओरुर्क।