शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद साढ़े 19 हजार स्कूलों में 12 हजार स्कूल ऐसे बन गए हैं, जहां पर विद्यार्थियों को सभी बेसिक सुविधाएं मिल रही हैं। अब राज्य के किसी भी स्कूल में स्टूडेंट्स जमीन पर नहीं बैठते हैं। वहीं, राज्य के 17 हजार सरकार
.
यह दावा राज्य के एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि कल यानी की सोमवार को पंजाब के सभी विधायक और मंत्री अपने एरिया के स्कूलों में हुए कामों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम भगवंत मान पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस शहीद भगवंत सिंह नगर का शुभारंभ करेंगे।
वहीं, उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। वे 8% से अधिक फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। यदि कोई स्कूल फीस बढ़ाता है तो उससे पहले उन्हें बताना होगा कि स्कूल में क्या सुधार किया। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी प्राइवेट स्कूलों से कोई दुश्मनी नहीं है। शिक्षा को धंधा बनाना गलत है।

शिक्षामंत्री स्कूलों के दौरान स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए। (फाइल फोटो)
ऐसे होंगे राज्य के स्कूलों में प्रोग्राम
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इन प्रोग्राम में विधायक, मंत्री, पंच-सरपंच व पार्षद शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस शहीद भगवंत सिंह नगर का शुभारंभ करेंगे। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी व दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनके साथ रहेंगे।
पार्टी के प्रधान व मंत्री अमन अरोड़ा सुनाम में स्कूल का शुभारंभ करेंगे। फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा दिड़वा में रहेंगे। जबकि वह खुद डेराबस्सी, मोहाली, खरड़, चमकौर साहिब, रोपड़ व आनंदपुर साहिब में स्कूलों के कामों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान 350 से अधिक स्कूलों में प्रोग्राम होंगे।
सभी स्कूलों में पहुंच चुकी है किताबें
एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया कि उन्होंने अपने इस कार्यकाल में एक हजार से अधिक स्कूलों की विजिट की है। आज कोई ऐसा स्कूल नहीं है, जहां पर स्टूडेंट्स को किताबें नहीं मिली हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी दूर कर रहे हैं।