ई-रिक्शा चोरी कर ले जाते हुए चोर सीसीटीवी में कैद।
कुरूक्षेत्र के शाहबाद में घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा को बाइक सवार दो युवक चोरी करते ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार के पास ई-रिक्शा एकमात्र कमाई का साधन था।
.
रिक्शा मालिक मदन कुमार ने बताया कि वह सुबह 7 बजे स्कूल में शिक्षकों को छोड़ने के लिए जाते है। बीती रात 8 बजे अपनी ई-रिक्शा लॉक करे खड़ा किया था। सुबह ई-रिक्शा गायब मिला।
उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के घर में लग सीसीटीवी कैमरों में करीब रात ढाई बजे 2 युवक ई-रिक्शा ले जाते हुए दिखे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का पालन पोषण करने के लिए एकमात्र साधन ई रिक्शा था।
पार्षद ने पुलिस से की गश्त बढ़ाने की मांग
पार्षद ईशा सचदेवा ने कहा कि उनके घर के सामने ई रिक्शा चालक मदन कुमार रहते है। परिवार का पालन पोषण इसी ई रिक्शा के माध्यम से किया करते थे। उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि सर्द रातों में चोरी की वारदातें बढ़ सकती है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।