5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फैशन की दुनिया में सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला इस साल 6 माई को आयोजित किया जाएगा। लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि शाहरुख खान भी इस साल मेट गाला में डेब्यू करने वाले हैं। जैसी ही ये खबर सामने आई तो एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।
कैसे शुरू हुई शाहरुख के मेट गाला डेब्यू की चर्चा?
दरअसल, यह अटकलें तब तेज हुईं जब शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने एक पोस्ट को लाइक किया। हालांकि इस पोस्ट में शाहरुख खान का नाम नहीं था, लेकिन लिखा गया था- अपनी-अपनी फील्ड के दो दिग्गज, एक, जो बॉलीवुड के महान सुपरस्टार हैं और दूसरा हमारी पीढ़ी के सबसे बड़े डिजाइनर। अब मेट गाला 2025 में डेब्यू के लिए एक साथ आ रहे हैं।


फैंस हैं एक्साइटेड
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ये शाहरुख खान मेट गाला में डेब्यू करने वाले हैं।’, दूसरे ने लिखा, ‘तो जाहिर है यह शाहरुख और फैशन का बादशाह सब्यसाची।’, इसके अलावा कई और यूजर्स ने शाहरुख खान के डेब्यू को लेकर कमेंट किए हैं।




कियारा आडवाणी भी करेंगे मेट गाला में डेब्यू
कियारा आडवाणी भी इस साल मेट गाला 2025 में डेब्यू करने वाली हैं। पिछले साल उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था, जहां वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान्स के गाला डिनर में शामिल हुई थीं। वहीं, 28 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान किया था।
कब से इसमें भारतीय हस्तियों ने शिरकत की?
मेट गाला भले ही दुनियाभर में काफी पहले शुरू हो गया था। लेकिन साल 2017 से इसमें इंडियन सेलेब्स ने शिरकत करना शुरू किया था। बता दें कि भारत की ओर से पहली बार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में डेब्यू किया था। साल 2023 में आलिया भट्ट ने इस शो में डेब्यू किया था। अब 2025 में कियारा आडवाणी डेब्यू करने जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ें..