Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan are not great dancers, but they know what works for their audience says Ahmed Khan | ‘तीनों खान को डांस में महारत नहीं’: कोरियोग्राफर अहमद खान बोले- सलमान-शाहरुख और आमिर का स्टाइल अलग..ऑडियंस को एंटरटेन करना जानते हैं

45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान ने कहा कि शाहरुख, सलमान और आमिर खान को भले ही डांस में महारत हासिल नहीं है, लेकिन उन्हें पता है ऑडियंस को एंटरटेन कैसे करना है। अहमद खान तीनों खान को डांस सीखा चुके हैं।

अहमद के मुताबिक, सलमान, शाहरुख और आमिर को पता है कि उन्हें परफॉर्म कैसे करना है। सलमान का औरा ऐसा है कि वो कुछ भी करें, लोग बढ़चढ़कर इसे एन्जॉय करते हैं, वहीं शाहरुख काफी चार्मिंग है, उन्हें जैसे चाहे वैसे डांस करा लो। अहमद ने कहा कि तीनों खान को लिरिक्स, म्यूजिक और ऑडियंस की पसंद की बहुत अच्छी नॉलेज है।

सलमान जो करते हैं, सिर्फ उन्हीं पर जंचता है
अहमद खान ने 02 इंडिया से बात करते हुए कहा- तीनों खान ‘अच्छे डांसर्स’ नहीं है। हालांकि उन्हें पता है कि दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है। सलमान के साथ जुम्मे की रात की शूटिंग कर रहा था। मैंने उन्हें एक स्टेप दिया, जिसमें कॉलर ऊपर करना था। यह काम मैं किसी और एक्टर से नहीं करा सकता था।

अगर कोई दूसरा एक्टर यह स्टेप करता तो लोग कहते है कि ये कर क्या रहा है? वहीं दूसरी तरफ सलमान का परसोना अलग है। उनके ऊपर वो स्टेप खूब जंचा।

सलमान खान की फिल्म किक का गाना जुम्मे के डांस स्टेप काफी फेमस हुए थे।

सलमान खान की फिल्म किक का गाना जुम्मे के डांस स्टेप काफी फेमस हुए थे।

शाहरुख कुछ भी करें शानदार ही लगता है
अहमद ने आगे कहा- जहां तक शाहरुख की बात है, उनसे आप कुछ भी करा लो। चाहे खूब कूद-फांद करा लो। मैंने उन्हें एक गाने में बिल्कुल जोकर जैसा ड्रेस पहना दिया था, लेकिन उसमें भी वो बेस्ट लगे थे। वो कुछ भी करते हैं, स्क्रीन पर शानदार दिखता है।

आमिर हर रोल में आसानी से फिट बैठते हैं
आमिर के बारे में अहमद ने कहा- आमिर खान ऐसे एक्टर हैं, जो फिल्म रंगीला में टपोरी का किरदार निभाते हैं, वहीं दूसरी तरफ गजनी में अरबपति बिजनेसमैन के रोल में भी उसी परफेक्शन के साथ जंचते हैं। वो दोनों रोल में आसानी से फिट बैठ जाते हैं।

अहमद का कहना है कि तीनों खान की एक खासियत है। ये तीनों कभी यह नहीं कहते कि उन्हें क्या करना है। उन्हें जो काम दिया जाए उसे अपने तरीके से बेहतरीन ढंग से करते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *