Shah Rukh Khan Fight; Wankhede Stadium Controversy | IPL | शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम से हुए थे बैन: सिक्योरिटी गार्ड्स से झगड़ा, नशे में थप्पड़ मारने का दावा, VIDEO में देखें पूरी कंट्रोवर्सी

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड़ एक्टर और KKR ओनर शाहरुख ख़ान पर साल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम ने 5 साल का बैन लगाया था। इसकी वजह थी IPL मैच के दौरान स्टेडियम में हुआ एक झगड़ा। दरअसल कोलकाता और मुंबई के मैच के बाद शाहरुख अपनी टीम के साथ सेलिब्रेट करने मैदान पर जा रहे थे। उनके साथ बेटी सुहाना भी थीं। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स और अधिकारियों से शाहरुख की बहस हुई।विवाद बढ़ा और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें वानखेडे़ स्टेडियम में एंट्री से बैन कर दिया। वहीं शाहरुख ने जो कहानी बयां की वह कुछ और थी। उनके मुताबिक गॉर्ड्स ने बच्चों के साथ बदत्तमीजी की और गलत शब्द कहे। शाहरुख पर लगा बैन साल 2016 में हटा लिया गया था। VIDEO में देखिए पूरी कंट्रोवर्सी..

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *