Shafali Verma | wpl2025 gg vs dc match update; Beth Mooney | Ashleigh Gardner| Jemimah Rodrigues Annabel Sutherland | WPL- गुजरात ने दिल्ली को 128 रन का टारगेट दिया: भारती ने नाबाद 40 रन बनाए, तनुजा कंवर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Shafali Verma | Wpl2025 Gg Vs Dc Match Update; Beth Mooney | Ashleigh Gardner| Jemimah Rodrigues Annabel Sutherland

बेंगलुरु29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारती फूलमाली ने 29 बॉल पर 40 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तनुजा कंवर के साथ मिलकर टीम को 100 पार कराया। - Dainik Bhaskar

भारती फूलमाली ने 29 बॉल पर 40 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तनुजा कंवर के साथ मिलकर टीम को 100 पार कराया।

गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 128 रन का टारगेट दिया है। टीम ने मंगलवार को 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात की ओर से भारती फूलमाला ने 29 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शिखा पांडेय, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके।

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

गुजरात ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। जायंट्स की टीम को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। यहां हरलीन देअल 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मारिजैन कैप ने सराह ब्राइस के हाथों कैच कराया। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/4 रहा।

गुजरात की बल्लेबाज डिआंड्रा डोटिन 26 रन बनाकर आउट हुईं।

गुजरात की बल्लेबाज डिआंड्रा डोटिन 26 रन बनाकर आउट हुईं।

भारती-तनुजा स्कोर 100 पार कराया, दोनों में फिफ्टी पार्टनरशिप एक समय टीम का स्कोर 60 रन पर 6 विकेट था। यहां तनुजा कंवर ने भारती फूलमाली ने 7वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने गुजरात का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया।

भारती-तनुजा ने 7वें विकेट के लिए 51 रन की पारी खेली।

भारती-तनुजा ने 7वें विकेट के लिए 51 रन की पारी खेली।

दिल्ली की 3 बॉलर्स को 2-2 विकेट दिल्ली की ओर से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। शिखा पांडेय, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। इनके अलावा, तितास साधू और जेस जॉनसन को एक-एक विकेट मिला।

———————————-

क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। मंगलवार को रावलपिंडी स्टेडियम में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मुकाबले का रद्द करने का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *