Shabana Khandwal celebrated Janmashtami singing bhajans Lucknow | लखनऊ में शबाना खंडवाल ने भजन गाकर मनाया जन्माष्टमी: जन्माष्टमी पर बोली शबाना खंडवाल श्री कृष्ण के प्रेम संदेश को अपनाने की आवश्यकता है – Lucknow News


लखनऊ में श्रीकृष्ण के भक्तों ने धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया। जन्माष्टमी पर शहर में मंदिरों , सड़कों और चौराहों पर विशेष सजावट देखी गई घरों को भी लोगों ने भव्य रूप से श्री कृष्ण के रंग में रंग दिया । 12 बजाते ही श्री कृष्ण के भक्तों ने जयकारा ल

.

सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडवाल ने श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर भजन गाकर , लोगों को बधाई देकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। शबाना ने कहा कि श्री कृष्ण ने हमेशा मोहब्बत का संदेश दिया। आज हम भी श्री कृष्ण के संदेश को लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। मेरी सबसे यही कामना है कि एक दूसरे के साथ मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहे। कृष्ण भगवान की सच्ची भक्ति यही है की सबसे प्रेम किया जाए। जब तक के कृष्ण के संदेश को अपने जीवन में लागू नहीं किया जाएगा तब तक हमारा जीवन संपूर्ण नहीं हो सकता।

श्री कृष्ण की तरह समाज मे प्रेम बांटे

कृष्ण भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा यही है कि उनके बताए हुए रास्ते को अपनाया जाए। कृष्ण भगवान के द्वारा दिखाए गए प्रेम के पथ पर चला जाए। प्रेम और मानवता के पथ को छोड़कर कोई दूसरा पथ सफलता का नहीं हो सकता। आज जन्माष्टमी के अवसर पर मैं सभी धर्म के लोगों को प्रेम और मानवता का निमंत्रण देते हुए इसे स्वीकार करने की विनती करती हूँ। सब से यही कहना चाहती हूं कि श्री कृष्ण की तरह समाज में प्रेम के साथ जीवन गुजारें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *