.
वैसे तो सारे शहर में सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई है। मगर 100 फीट रोड की मुख्य सड़क पर सीवरेज जाम होने से आस-पास के लोग तंग हैं। इलाकावासी मंजू शर्मा, अनिल कुमार, साहिल कुमार, प्रवीण कुमार, सविंद्र सिंह और काका सिंह का कहना है कि यहां का सीवरेज काफी पुराना हो चुका है। जिसकी वजह से सीवर पिछले कई दिनों से जाम पड़ा हुआ है।
इसी कारण सड़क में सीवर का गंदा पानी जमा रहता है। सड़क पर जमा गंदे पानी में पनप रहे मच्छर- मक्खियों से बीमारियों का खतरा है। लोगों का कहना है कि सीवर को खोलने के लिए कई बार निगम अफसरों को कहा गया मगर कोई सुनने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि अगर इलाके का सीवर जल्द न खोला गया तो सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी निगम अधिकारियों की होगी।