लगातार चार दिनों से छाए घने कोहरे और बादलों के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं और सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।
.
कोहरा फसलों के लिए लाभदायक माना जाता है
इस मौसम में गर्म कपड़ों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है। साथ ही ठंड से बचने के लिए ब्लोवर और हीटर की मांग में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, किसानों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि कोहरा फसलों के लिए लाभदायक माना जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज बना रहेगा और लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। डॉक्टर आईडी गौरव कहा कहना है कि ठंड में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।