अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) में हाईकोर्ट के आदेशो के बाद 6 विभागों की OPD सेवाएं शिफ्ट हो गयी हैं। आगामी 23 दिसंबर से मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना में 6 विभागों की ओपीडी सेवाएं मिल
.
इस बाबत अस्पताल प्रबंधन को शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेशों की प्रति मिली थी, जिसके बाद प्रबंधन ने इस विषय में स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी को सूचना दे दी थी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रबंधन ने 6 विभागों की ओपीडी सेवाएं शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया है।
इन 6 विभागों की OPD सेवाएं चलेंगी हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अब अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) में न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और एंडोक्रायोनोलॉजी व गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी सेवाएं सोमवार से शुरू होगी। अभी तक यह सभी सेवाएं आईजीएमसी में चल रही है। लेकिन अगले सप्ताह से इन्हें चमियाना अस्पताल में चलाया जाएगा।
भर्ती होने के लिए जाना होगा शिमला IGMC आईजीएमसी से चमियाना अस्पताल की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। ऐसे में उपचार के लिए यहां से पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर अभी ओपीडी सेवाएं ही मिलेंगी, अगर चिकित्सक किसी मरीज को दाखिल करने को कहते हैं तो उन्हें आईजीएमसी आना होगा। चमियाना में मरीजों को दाखिल करने की कोई व्यवस्था नहीं है।
अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर शर्मा ने कहा कि कोर्ट के आदेशों की प्रति मिलने व सरकार की मंजूरी मिलने के बाद प्रबधंन ने यह फैसला किया है कि सोमवार से 6 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।
अगस्त में शिफ्ट की थी 8 विभागों की OPD सेवाएं वहीं आपको बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने बीते 12 अगस्त से 8 विभागों की OPD सेवाएं शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। लेकिन अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं ना होने के कारण हाईकोर्ट ने उन सेवाओं को वहां चलाने पर रोक लगा दी थी। और सरकार को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए थे। सरकार व विभाग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद बीते दिनों हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने खुद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना का दौरा किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट में बीते 18 दिसंबर को ओपीडी सेवाएं चलाने के आदेश दिए थे।