Server is down since last 2 days, many women are returning disappointed | मंईयां सम्मान योजना: पिछले 2 दिनों से सर्वर डाउन, कई महिलाए मायूस होकर लौट रही वापस – Dhanbad News

धनबाद : राज्य सरकार का महत्वपूर्ण मंईयां सम्मान योजना पुरे झारखण्ड में लोग अपने नज़दीकी आँगनवाड़ी केंद्र तथा कैंप में काफी संख्या में महिलाओ का भीड़ उमड़ रही है। जबकि इस योजना फॉर्म सबमिट होने में काफी सर्वर डाउन का मामला सामने आ रही है तथा फार्म वितरण क

.

जिले के भुदा आंगनबाड़ी एवं बरमसिया विवाह भवन स्थित में कैंप आयोजित की गई है जिसमें कई दूर दराज क्षेत्र से महिलाओं की पिछले दो दिनों से भीड़ उमर रही है और लोग अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में भी फार्म लेने को लेकर महिलाएं मायूस लौट रही है जबकि कैंप में फॉर्म तो जमा हो रही है लेकिन ऑनलाइन सर्वर नहीं होने की वजह से कई महिलाएं काफी परेशान और मायूस दिखी।

आंगनबाड़ी की साहिया ने मीडिया को बताया कि मुझे 50 फार्म ही दिया गया है वितरण करने के लिए जबकि 50 से अधिक महिलाएं के बाद लोग वापस घूम रहे हैं या नजदीकी साइबर केंद्र से फार्म निकालकर ला रहे हैं और उन्हें भरकर हमारे यहां जमा की जा रही है जबकि हमारे आंगनबाड़ी केंद्र से फार्म वितरण बिल्कुल निःशुल्क है।

वहीं कई महिलाओं ने मीडिया को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तो जा रहे हैं लेकिन फॉर्म नहीं मिल रहा है इस वजह से साइबर केंद्र में जाकर ऑनलाइन फॉर्म निकलवा कर ला रहे हैं जहां साइबर केंद्र के द्वारा फार्म का शुल्क ₹30 के रूप में ले रहे हैं इसके बाद फॉर्म को भरकर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र तथा नजदीकी कैंप जा रहे हैं वहां पर ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं हो पा रही है। जबकि कई घर की कामकाज छोड़कर फार्म जमा करने पहुंचे हैं और यहां यह स्थिति है कि फॉर्म तो जमा हो रहे हैं लेकिन ऑनलाइन सबमिट नहीं हो रहे हैं।

भुदा स्थित ऑनलाइन कैंप के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि पिछले दो दिनों से फॉर्म सबमिट होने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है सर्वर डाउन होने की वजह से अब तक पांच लोगों का ही फॉर्म सबमिट हो पाया है जबकि हमारे यहां फॉर्म लगभग कल से अब तक 700 लोगों ने जमा कर चुकी है जो काफी दूर दराज से महिलाएं आए हैं उन्हें यह आश्वासन देते हुए उन्हें कहा जा रहा है कि आप अपने घर चले जाएं जैसे ही फॉर्म की लाइन या नंबर आएंगे तो आपको कॉल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा उसके बाद आप यहां आएंगे और आपके सामने फार्म जमा की जाएगी जबकि ऑनलाइन फॉर्म जमा होने में काफी दिक्कत और सर्वर डाउन होने की समस्या सामने आ रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *