महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने वालों पर होगी कार्रवाई
सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खवासा बॉर्डर पर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना कुरई के टुरिया में शाम के समय बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई।
.
सघन जांच के निर्देश
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने रात 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग, अवैध हथियारों, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों की सघन जांच की जाएगी। ऐसे अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी, जो महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और सिवनी के निवासी हैं। इन पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के प्रमुख बिंदु
बैठक में गिरफ्तारी वारंट, स्थायी वारंट और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सूचियों का आदान-प्रदान किया गया। नाका बैरियर पर बल की संख्या बढ़ाई गई है। बैठक में सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक आशीष ए. पोद्दार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, एसडीओपी केवलारी आशीष भराड़े, कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया और देवलापार थाना प्रभारी शामिल हुए।
बॉर्डर मीटिंग में लिए गए अहम फैसले