दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से बुधवार की रात 1:02 बजे गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद
.
पढ़े बिहार की अन्य खबरें….
सीनियर IPS अधिकारी आलोक राज बने BSSC के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी और सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें बिहार, झारखंड और बंगाल में पुलिसिंग का करीब 35 सालों का लंबा अनुभव है। साल 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं।
सृजन घोटाले के आरोपी को 14 दिनों की जेल: CBI ने गाजियाबाद से किया था गिरफ्तार

बिहार के चर्चित सृजन घोटाला मामले के आरोपी सतीश कुमार झा को सीबीआई ने बुधवार को पटना के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को मंगलवार को ही सीबीआई ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब सीबीआई आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पूरी खबर पढ़िए
