Senior Inspector of Handloom Department arrested taking bribe | हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार: जांच में पॉजिटिव फीडबैक देने के नाम पर मांगे थे 1 लाख 75 हजार, ACB ने किया गिरफ्तार – janjgir champa News


जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लछनपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जांजगीर चांपा महामाया समिति मिसदा,लक्ष्मी कोसा समिति और बजरंग बुनकर समिति

.

दरअसल, रायपुर के गोदाम से धागा चोरी हुई थी। जिसमें इन तीनों समितियों के सदस्यों की संलिप्त होने की आशंका पर तीनों समितियों के कर्मचारियों का भुगतान रोक दिया गया था। इसके बाद इन तीनों समितियों ने छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विपणन और सहकारी संघ रायपुर को आवेदन देकर चोरी में सम्मिलित नहीं होने का दावा किया था। इसकी जांच चौहान को सौंपी गई थी।

चौहान ने पॉजिटिव फीडबैक देने के एवज में 2 लाख रुपए की मांगे थे। बाद में 1 लाख 75 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। पीड़ित महेंद्र देवांगन ने पूरे मामले की शिकायत ACB में दर्ज कराई। जिसके बाद दोपहर 2 बजे ACB ने चौहान को 50 हजार रुपए लेते पकड़ा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *