seminar on contribution of nurses in society in Samastipur | समाज में नर्सों का योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन: नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, विधायक ने कहा- यह नि: स्वार्थ सेवा कार्य – Samastipur News

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के मन्नीपुर स्थित पानासा नर्सिंग कॉलेज में रविवार को “दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिले के चर्चित

.

दीप जलाती नर्सिँग छात्राएं

दीप जलाती नर्सिँग छात्राएं

100 जिंदगी बचाने वाले को नर्स कहते हैं

इस अवसर पर “समाज में नर्सो का योगदान ” विषयक “विचार गोष्ठी” का भी आयोजन हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र का कार्य निःस्वार्थ सेवा का कार्य है । वे जितना दया और करुणा के भाव से भरकर मरीज की सेवा करते हैं उतना दिल की दुआयें मिलती है। यह दुआएं ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि एक जिंदगी बचाने वाले को हीरो कहते है और 100 जिंदगी बचाने वाले को नर्स कहते है। नर्स का पूरा जीवन सेवा भाव से भरा होता है। सेवा, समर्पण और सहानुभूति का दूसरा नाम ही नर्स है। समाज में नर्सों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में भाग लेते विधायक

कार्यक्रम में भाग लेते विधायक

ये रहे मौजूद

मौके पर डा मंजुला, डा ￰पुष्पा रानी , डा हेमंत कुमार , डा. डी.के.शर्मा , डा धुरंधर सिंह , डा रामा नितेश सिंह , डा वि.रंजन , बी.बी.फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मो तैयब परवेज , स्थानीय कॉलेज की प्राचार्या ज्योति, समाजसेवी मो अंजुम , मो कमर जावेद , मो शरीफ आलम उस्मानी, मो रिजुउल इस्लाम रिज्जू , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी नरेन्द्र बाहुबली, मो नुरूजोहा कमाल आफो, संतोष कुमार यादव, रवि आनंद , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , मो चांद , सैयद फैसल आलम मन्नू , मो अमरोज , मो खालिक , मो महफूज आलम सोनू , अमरजीत यादव , अनिल यादव , मो चुन्नू , डा सफदर, डा रामपुकार कुशवाहा , डा अमरजीत दास, राकेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *