Sekendra Bhuiyan murder case of Chatra | चतरा के सकेन्द्र भुईयां मर्डर केस: कब्रिस्तान के पास फेंका था शव, प्रेम प्रसंग में हत्या, प्रेमिका के पति समेत दो गिरफ्तार – Chatra News


चतरा के सकेन्द्र भुईयां मर्डर केस

चतरा जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में घटित सकेन्द्र भुईयां ब्लाईंड मर्डर केश का एसआईटी ने खुलासा कर दिया है। साथ ही घटना को अंजाम देकर मृतक के शव को कब्रिस्तान के समीप फेंककर इलाके में शांति व्यवस्था भंग करने के हत्यारों के प्रयासों पर भ

.

पुलिस ने सकेन्द्र भुइयां हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सकेन्द्र की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी। मृतक की प्रेमिका के पति ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक के प्रेमिका का पति लालधारी भुईयां और मृतक के भाई बहादुर भुईयां का नाम शामिल है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक BALTRA कंपनी का इंडेक्शन चूल्हा, एक स्टील का पतीला और रेडमी कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया है।

स्पेशल टीम ने किया खुलासा मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा ने बताया कि नवादा में विगत 13 अक्टूबर को सकेन्द्र भुईयां नामक सख्स की निर्मम हत्या कर शव को गांव से सटे कब्रिस्तान के समीप फेंकने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी लालधारी भुइयां से पूछताछ की। जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। ऐसे घटी घटना पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि 12 अक्टूबर की रात को चौपारण में आरकेस्ट्रा देखने के बाद जब 13 तारीख को सुबह करीब 3 बजे वह घर लौटा तो उसने सकेन्द्र भुइयां को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया। जिसके बाद उसने गुस्से में मुंह दबाकर सकेन्द्र भुइयां की हत्या कर दी और फिर इंडक्सन चुल्हे में पानी गरम करके खौलता पानी उसके पीठ, पैर और बांह पर डाल दिया। साथ ही कब्रिस्तान को लेकर चल रहे जमीनी विवाद के कारण विशेष समुदाय के लोगों को फंसाने की नियत से उसने मृतक के भाई बहादुर भुइयां के साथ मिलकर लाश को कब्रिस्तान के पास ले जाकर फेंक दिया और अन्य लोगों के साथ मिलकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। क्या कहती है पुलिस डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि पुलिस ने लालधारी भुइयां और बहादुर भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा, पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी, थाना प्रभारी इटखोरी अभिषेक कुमार सिंह, एसआई दिलबाग सिंह, हरिद्वार प्रसाद मंडल व एएसआई दुखी राम महतो समेत महिला गृहरक्षक व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *