Secretary-in-charge of development Sita Ram Bhale visits Rajsamand | प्रभारी सचिव विकास सीता राम भाले का राजसमंद दौरा: गोशाला व अस्पतालों का में देखी व्यवस्थाएं, लिया फीडबैक – rajsamand (kankroli) News


प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले ने गोशाला और अस्पतालों का निरीक्षण किया और फीडबैक लिया। 

राजसमंद में बुधवार को गोपालन, पशुपालन और मत्स्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिले के प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले ने नाथद्वारा व देलवाड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नाथद्वारा क्षेत्र में आदेश गोशाला, राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा, सीएचसी

.

गोशाला का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मौजूद गोवंश की संख्या की जानकारी लेते हुए गोवंश के लिए उपलब्ध चारा और पानी की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए गोवंश के चारा-पानी में कोई कमी नहीं आए। साथ ही गोवंश की सुरक्षा, चिकित्सा, छाया आदि का भी पुख्ता ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही उन्होंने राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मरीजों की संख्या, ओपीडी और आईपीडी की स्थिति, उपलब्ध जांचें, दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने यहां मरीजों से सीधे बात कर अस्पताल में मिल रहे उपचार पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुसार मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलती रहे। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, टॉयलेट, रजिस्ट्रेशन सहित व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद प्रभारी सचिव भाले ने बिलोता में जल जीवन मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया और आमजन समस्याओं को लेकर लोगों से बात भी की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *