अहमदाबाद49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमित शाह शनिवार शाम 5 बजे गांधीनगर पहुंचे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को वे अहमदाबाद में 1692 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शुभारंभ करेंगे। इससे पहले शनिवार को उन्होंने गांधीनगर में 1100 करोड़ रुपए की 78 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
अमित शाह के रविवार के कार्यक्रम
- अहमदाबाद में गुजरात स्टेट सहकारी संघ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- मेहसाणा के मंगुबा वाडी पार्टी प्लाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- मेहसाणा में आयोजित फाल्कन फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- अहमदाबाद में 1692 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ करेंगे।
- शाम को अहमदाबाद में पल्लव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

गृहमंत्री ने शनिवार को 1100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
गांधीनगर में कहा- PM मोदी ने हर हमले का करारा जवाब दिया शनिवार को गृहमंत्री ने गांधीनगर के कोलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से तीन हमले हुए हैं और मोदीजी ने तीनों ही आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उरी को सर्जिकल स्ट्राइक से, पुलवामा को एयर स्ट्राइक से और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तानी मुख्यालय को मिटा दिया गया है।
100 किमी अंदर घुसकर 100 से ज्यादा आतंकी मारे हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किए। इसके अलावा 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा। पाकिस्तान ने कच्छ से कश्मीर तक हमले का दुस्साहस किया, लेकिन हमारी सेना ने हर हमले को विफल किया। एक भी मिसाइल भारत में नहीं गिरी। हमारी आर्मी ने पाक एयरबेस को भी तबाह कर दिया। हमारी सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को उड़ाकर बदला लिया।

वावोल के पास नगर निगम द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।
पहले आतंकी हमलों का जवाब नहीं दिया जाता था: शाह गृहमंत्री ने आगे कहा- पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही नरेन्द्रभाई ने देश को सुरक्षित करने का भी काम किया है। 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भी कई वर्षों से आतंकवादी हमले होते रहे हैं। आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और हमारे सैनिकों और लोगों को मारकर भाग जाते थे। वे बम विस्फोट करते थे, षड्यंत्र रचते थे, लेकिन भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती थी।
नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के बाद से देश में तीन बड़े हमले हो चुके हैं। पहला हमला उरी में हुआ, दूसरा हमला पुलवामा में हुआ और तीसरा हमला हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया गया। लेकिन मोदीजी ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ये खबर भी पढ़ें…
हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर 100 से ज्यादा आतंकी मारे

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को वे गांधीनगर पहुंचे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा- मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से तीन हमले हुए हैं और मोदीजी ने तीनों ही आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरी खबर पढ़ें…