Searching for these faces seen in CCTV | CCTV में दिख रहे इन चेहरों की तलाश: ज्वैलर की दुकान से लेकर 7 लाख रुपए का सोना चोरी कर ले गए, पुलिस के खाली हाथ – Alwar News


अलवर के शहर के बीचो बीच हॉपसर्कस के सामने बजाजा बजार स्थित शुभम ज्वेलर्स की दुकान से 6 सोने की चेन चोरी कर फरार होने वाले चेहरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गुरुवार दोपहर को चोरी कर फरार हुए चेहरे दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गए। अब उस आधार पर पुलिस पड़ता

.

जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान शुभम ज्वेलर्स के नाम से बजाज मार्केट की गली में दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 52 मिनट के समीप दो-दो की टुकड़ी में तीन महिला और तीन पुरुष दुकान के अंदर आए। आभूषणों की खरीदारी के लिए एक-एक करके सामान देखने लग गए। इसी बीच 1 बजकर 3 मिनट पर एक पुरुष ने एक पॉलीथिन में रखे पांच सोने की चेन को दुकानदार को चकमा दे अपनी जेब में रख फरार हो गया। जब ग्राहक जाने के बाद वह दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों ने पूरे आभूषणों को गिनकर रखना चाहा तो उसने देखा कि एक पुड़िया में करीब पांच सोने की चेन नहीं है। करीब 104 ग्राम की सोने की की कीमत करीब 7 लाख के आसपास है।

फिर सीसीटीवी देखे

सीसीटीवी में वीडियो देखा जिसमें साफ़ दिखाई दिया एक पुरुष उस पॉलिथीन की पुड़िया को अपनी जेब में रखता है। दुकानदार ने कोतवाली थाना को सूचना दी । ASI विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे सीसीटीवी देखते हुए पूरी जानकारी ली। बाद में दुकानदार ने अज्ञात चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

सराफा व्यापार वर्ग के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि चोरों का सॉफ्ट कॉर्नर ज्वेलर्स हो गए हैं। जिनके साथ दिनदहाड़े चोरी जैसी घटना घटित हो रही है। पुलिस के द्वारा कार्यवाही सख्ती से की जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *