Searching for numbers online proved to be difficult | नंबरों को ऑनलाइन तलाशना भारी पड़ा: आश्रम में रूम बुकिंग के नाम पर उदयपुर के परिवार को ठगा – Udaipur News


हरिद्वार के आश्रम में ऑनलाइन रूम बुकिंग के नाम पर उदयपुर के परिवार से ठगी हो गई। पीड़ित युवक गत 20 मई को परिवार के साथ दिल्ली गया था। यहां से परिवार ने हरिद्वार जाने का प्लान बनाया। इसके लिए परिचित ने हरिद्वार में नकलंख धाम आश्रम के नंबर दिए। नंबर पर

.

वेबसाइट पर लिखे नंबर पर कॉल करने पर ठग ने रूम बुक करने के लिए 1500 रु. मांगे। फिर क्यूआर कोड भेजा। स्कैन करने पर श्री फ्रूट स्टॉक फर्म का नाम आया। युवक ने पूछताछ की तो ठग ने बताया कि वह बाजार में सामान है, इसलिए आश्रम का क्यूआर कोड नहीं है। इसी पर पेमेंट कर दो। इस पर उन्होंने पेमेंट ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। बता दें कि उज्जैन के महाकालेश्वर भक्त निवास में बुकिंग के नाम पर 7 मार्च को भी एक परिवार से ऐसे ही ठगी हुई थी।

आश्रम का स्टाफ बोला- पहले भी ठगे जा चुके लोग
रात को परिवार आश्रम पर पहुंचा तो पता चला कि उनकी यहां कोई बुकिंग नहीं है। स्टाफ ने बताया कि पहले भी आश्रम के नाम पर ठगी हो चुकी है। परिवार ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। यह जांच के लिए हिरणमगरी थाने के कांस्टेबल राजकुमार जाखड़ को भेजी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *