Scuffle in general meeting of school in Jamshedpur | जमशेदपुर में स्कूल की आम सभा में हाथापाई: एडीएल सनशाइन स्कूल में विरोधी गुट ने लगाया ताला, पुलिस बुलानी पड़ी – Jamshedpur (East Singhbhum) News


स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस को बुलाना पड़ा।

जमशेदपुर के एडीएल सनशाइन स्कूल में रविवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन विवादों में बदल गया। विपक्षी सदस्यों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर किसी को अंदर जाने से रोक दिया।

.

बहस हाथापाई में बदल गई

स्कूल में वर्तमान प्रबंधन समिति और विरोधी पक्ष के बीच तीखी बहस हुई। यह बहस हाथापाई में बदल गई। स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस को बुलाना पड़ा।

एजीएम में एकतरफा फैसले लिए जाने का आरोप

विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन में कई वर्षों से गड़बड़ियां हो रही हैं। उनका कहना है कि एजीएम में एकतरफा फैसले लिए जाते हैं। वित्तीय पारदर्शिता नहीं है। कई सदस्यों को जानकर एजीएम की सूचना नहीं दी जाती।

विपक्ष जानबूझकर माहौल खराब कर रहा

वर्तमान प्रबंधन समिति ने सभी आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि एजीएम की सूचना सभी सदस्यों को समय पर दी गई थी। प्रबंधन का आरोप है कि विपक्ष जानबूझकर माहौल खराब कर रहा है।

स्कूल में प्रबंधन समिति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला कई बार अदालत तक पहुंच चुका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *