Scorpio fell into the canal while making a reel | अहमदाबाद में Reel बनाने वक्त नहर में गिरी स्कॉर्पियो: दो दोस्तों के शव मिले, एक की तलाश जारी; किराए पर कार लेकर पहुंचे थे दोस्त

अहमदाबाद11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एक दोस्त ने बताया कि हादसे के दौरान यू-टर्न ले रहे थे, लेकिन स्कॉर्पियो सीधे नहर में जा गिरी। - Dainik Bhaskar

एक दोस्त ने बताया कि हादसे के दौरान यू-टर्न ले रहे थे, लेकिन स्कॉर्पियो सीधे नहर में जा गिरी।

गुजरात के अहमदाबाद में रील बनाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियों कार के नहर में गिरने की घटना सामने आई है। कार में तीन दोस्त सवार थे, जिनमें से दो के शव मिल चुके हैं और तीसरे की तलाश जारी है। हादसा कल बुधवार की शाम हुआ, जिसका सीसीटीवी अभी सामने आया है।

अहमदाबाद के एच डीविजन ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त यक्ष, यश, कृष रील बनाने के लिए स्कॉर्पियो से फतेवाड़ी नहर पहुंचे थे। नहर पर पहले से ही चार अन्य दोस्त हृदय, ध्रुव, ऋतायु और विराजसिंह भी मौजूद थे। दोस्तों ने 3500 रुपए चुकाकर स्कॉर्पियो चार घंटे के लिए किराए पर ली थी। हादसे के दौरान यक्ष, यश और कृष कार में सवार थे।

हादसे से कुछ ही मिनट पहले का फुटेज, जिसमें सभी दोस्त साथ नजर आ रहे हैं।

हादसे से कुछ ही मिनट पहले का फुटेज, जिसमें सभी दोस्त साथ नजर आ रहे हैं।

रस्सी फेंककर बचाने की कोशिश की विराजसिंह ने बताया कि हादसे के दौरान स्कॉर्पियो यश चला रहा था। यश गाड़ी यू-टर्न ले रहा थे। इसी दौरान पता नहीं क्या हुआ कि कार मुड़ने की बजाय सीधे नहर में जा गिरी। तीनों किसी तरह बाहर आ गए थे। हम बाकी दोस्तों और आसपास के लोगों ने रस्सी फेंककर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए।

हादसे का शिकार हुए तीनों दोस्त। बाएं से यश, यक्ष और कृष।

हादसे का शिकार हुए तीनों दोस्त। बाएं से यश, यक्ष और कृष।

आज सुबह नदी में मिले दो के शव सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तीनों की तलाश शुरू की। सर्च ऑपरेशन के लिए रात में नहर का पानी बंद कर दिया गया था। रात करीब ढाई बजे तक चले ऑपरेशन में भी तीनों का पता नहीं चल सका था। आज सुबह यक्ष और यश सोलंकी के शव शास्त्री ब्रिज के पास नदी में तैरते पाए गए। कृष दवे अभी भी लापता हैं, उसकी तलाश जारी है।

गुरुवार सुबह शास्त्री ब्रिज के पास नदी से यक्ष और यश के शव निकाले गए।

गुरुवार सुबह शास्त्री ब्रिज के पास नदी से यक्ष और यश के शव निकाले गए।

हादसे से पहले के भी दोस्तों के वीडियो सामने आए- विधायक घटना के बाद नहर पर पहुंचे एलिसब्रिज विधायक अमित शाह ने कहा- जब यह घटना हुई, तब मैं विधानसभा में था। मेरे क्षेत्र के पार्षद यहां पहुंच गए थे। हादसे और हादसे से पहले के भी दोस्तों के वीडियो सामने आए हैं। हमारी युवाओं से गुजारिश है कि वे इन घटनाओं से सबक लें और रील के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें।

इसी स्कॉर्पियो के साथ नहर में गिरे थे तीनों दोस्त।

इसी स्कॉर्पियो के साथ नहर में गिरे थे तीनों दोस्त।

कृष दवे की तलाश जारी कृष दवे के चाचा हितेशभाई दवे ने दिव्य भास्कर को बताया कि वह बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से निकला था। हमें उसके दोस्तों ने करीब 7:45 बजे सूचना दी, तो हम यहां पहुंचे। 17 वर्षीय कृष दवे परिवार का इकलौता लड़का था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *