Scooter rider snatched the chain from the neck of an elderly woman, incident captured on CCTV cameras | बुजुर्ग महिला के गले से स्कूटी सवार छीनी चैन: पता पूछने के बहाने रूका था युवक, सीसी कैमरों में कैद हुई घटना – Ambikapur (Surguja) News

सरगुजा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंबिकापुर के नवापारा मोहल्ले में बीती रात करीब 9 बजे वाकर के घर जा रही बुजुर्ग महिला से स्कूटी सवार युवक ने सोने की चैन लूट ली और भाग निकला। युवक बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहाने रूका था। लूट के दौरान महिला के हाथ से वाकर छूट गया और वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। गांधीनगर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, नावापरा के महाकालेश्वर शिव मंदिर के

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *