Schools and colleges closed in Pakistan’s Punjab due to smog | पाकिस्तान के पंजाब में स्मॉग के चलते प्रदूषण बढ़ा: सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की एंट्री बैन; 17 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज भी बंद


लाहौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सार्वजनिक जगहों जैसे पार्क, जू, प्लेग्राउंड और म्यूजिम में लोगों की एंट्री भी बैन कर दी है। पंजाब में स्मॉग के बढ़ने की वजह से हवा की क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा सभी स्कूल और कॉलेजों को 17 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है।

लाहौर में गुरुवार को स्मॉग की मोटी परत छाई रही। इस दौरान शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के खतरनाक स्तर को भी पार कर गया। सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनसे सार्वजनिक जगहों और अनावश्यक बाहर निकलने पर बैन लगा दिया है।

लाहौर में प्रदूषण को तस्वीरों से समझिए……

लाहौर में सुबह-सुबह लोग मीनार-ए-पाकिस्तान की तरफ सैर करने पहुंचे।

लाहौर में सुबह-सुबह लोग मीनार-ए-पाकिस्तान की तरफ सैर करने पहुंचे।

लाहौर के एक पार्क में स्मॉग के बीच खेलते हुए नागरिक।

लाहौर के एक पार्क में स्मॉग के बीच खेलते हुए नागरिक।

स्मॉग के बीच लाहौर में लोग योगा क्लासेस में शामिल हुए।

स्मॉग के बीच लाहौर में लोग योगा क्लासेस में शामिल हुए।

सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश

शुक्रवार को पंजाब सरकार की तरफ जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लाहौर, गुरजनवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, शेखुपुरा सहित अन्य 12 शहरों में 17 नवंबर तक ये बैन लागू रहेगा। सरकार पहले स्कूल और कॉलेजों को बंद कर चुकी है। इसके लाहौर समेत 18 जिलों में सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है।

पंजाब सरकार ने पिछले हफ्ते ही स्मॉग के चलते चिंता जाहिर की थी। इसके अलावा लाहौर के कई इलाकों में ग्रीन लॉकडाउन भी लागू किया था। इसके अलावा सरकार राज्य में कृत्रिम बारिश भी कराने पर विचार कर रही है। हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हुई है।

पाकिस्तानी मंत्री बोली- वायु प्रदूषण के लिए इंडिया जिम्मेदार

कृत्रिम बारिश का विकल्प फ्लॉप पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने पिछले साल दिसंबर 2023 में यूएई की मदद से स्मॉग से निपटने के लिए एक प्रयोग किया था। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक लाहौर में कृत्रिम बारिश हुई थी। इसमें क्लाउड सीडिंग प्रयोग की वजह से करीब 10 फीसदी इलाकों में बारिश हुई थी। तत्कालीन मंत्री बिलाल अफजल ने कहा था कि कृत्रिम बारिश के बाद एक्यूआई 150 पर आ गया था, लेकिन यह राहत सिर्फ 2-3 दिन के लिए ही थी।

वहीं, अब जब लाहौर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर आ गया है, तो पाकिस्तान सरकार एक बार फिर कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है। लेकिन इसमें लागत काफी ज्यादा आने का अनुमान है। वहीं, कुछ महीने पहले दिल्ली में भी एक प्रयोग किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं रहा था।

—————————————-

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पाक पंजाब मिनिस्टर का भारत पर आरोप:अमृतसर-दिल्ली की हवाएं लाहौर में प्रदूषण का कारण, डिप्लोमैटिक लिंक करेगा प्रयोग; स्कूल बंद, लॉकडाउन शुरू

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बसे लाहौर में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार को पाकिस्तान सरकार को खत लिखेगी, ताकि डिप्लोमैटिक चैनल का प्रयोग कर भारत पर दबाव बनाया जा सके। पंजाब प्रांत की मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर की इस स्थिति का आरोप एक बार फिर भारत पर लगा दिए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *