School girl dies after being hit by a trolley in Jaipur | जयपुर में ट्रोले की टक्कर से स्कूल छात्रा की मौत: बहन-सहेली के साथ लौट रही थी घर, बाइक को बचाने में स्कूटी हुई अनियंत्रित – Jaipur News


जयपुर में ओवर स्पीड ट्रोले की टक्कर से सोमवार शाम एक स्कूल छात्रा की मौत हो गई। वह बहन-सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। एक बाइक सवार को बचाने के चलते स्कूटी अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। करधनी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्

.

पुलिस ने बताया- हादसे में नेहा सिंह (19) निवासी साकेत विहार हाथोज की मौत हो गई। वह 12वीं क्लास में पढ़ती थी। शाम करीब 4 बजे वह अपनी छोटी बहन वंशिका और दोस्त शिया के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। शाम करीब 5:30 बजे लिंक रोड पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में तीनों बेकाबू होकर स्कूटी से नीचे गिर गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रोले की चपेट में आने से नेहा की मौत हो गई।

साइड में गिरने से वंशिका और शिया घायल हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने नेहा को मृत घोषित कर शव को मॉर्च्युरी भिजवाया। घायल बहन और सहेली को इलाज के लिए एडमिट किया गया। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *