.
ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल टेकटार ने बीते गुरुवार 8 फरवरी को अपना 10 वर्ष पूरा करने पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एलएनएमयू के रिटायर्ड डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर डॉ नरेंद्र कुमार यादव एवं अतिथि के रुप मे सिंघवाड़ा प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने भी शिरकत की। वहीं, टेकटार पंचायत के मुखिया पति पवन लाल कर्ण एवं सरपंच अब्दुर राजिक एवं गौरी भी समारोह का हिस्सा रहे। दसवीं सालगिरह की थीम हर घर शिक्षा के अनुसार कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। निर्देशक एम एस बैग ने लोगों को शिक्षा की दिशा में एक नई क्रांति लाने का वादा किया। विद्यालय के बच्चों के उपलब्धियां को भी दर्शकों के बीच रखा। आज विद्यालय के बच्चे मेडिकल के क्षेत्र में एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद कर रहे हैं। डॉ नरेंद्र कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा के विषय में कई बातें बताई और जीवन से जुड़ी हुई कुछ अनुभव को भी साझा किया। वहीं, दर्शकों ने भी गीत, डांस, ड्रामा नाटक जैसे कई कार्यक्रम का आनंद उठाया।