SBI Bank FD Interest Rates July 2025 | Fixed Deposits | SBI ने फिर FD की ब्याज दरों में कटौती की: अब सामान्य नागरिकों को 6.45% तक का ब्याज मिलेगा, यहां देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.15% तक की कटौती की है। SBI में FD कराने पर अब सामान्य नागरिकों को 3.05% से 6.45% तक का ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक ने जून और मई में भी ब्याज दरों में कटौती की थी।

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर में कटौती नहीं SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत वृष्टि की ब्याज दरों में कटौती नहीं की गई है। अब SBI ‘अमृत वृष्टि’ के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 6.60% सालाना ब्याज मिलता रहेगा। वहीं सीनियर सिटिजन को सालाना 7.10% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

SBI ‘वीकेयर’ स्कीम में भी निवेश का मौका SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’ भी चला रहा है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

ऐसे मे ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर सामान्य नागरिकों की तुलना में 1% ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए FD कराने पर सीनियर सिटीजन को 7.05% ब्याज मिल रहा है।

फिक्स्ड डिपॉजिट की 5 खास बातें

  1. निश्चित ब्याज दर: FD में आपको पहले से तय ब्याज दर मिलती है। उदाहरण के लिए, अगर आप 1 लाख रुपए 7% की ब्याज दर पर 5 साल के लिए FD में डालते हो, तो अवधि पूरी होने पर आपको मूलधन के साथ ब्याज भी मिलेगा। यह ब्याज साधारण या चक्रवृद्धि हो सकता है।
  2. फ्लेक्सिबल टेन्योर: FD की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अवधि यानी टेन्योर चुन सकते हैं। छोटी अवधि की FD कम ब्याज देती है, जबकि लंबी अवधि की FD ज्यादा ब्याज मिलता है।
  3. सुरक्षा: FD में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, खासकर अगर आप किसी प्रतिष्ठित बैंक या NBF में निवेश करते हो। भारत में 5 लाख रुपए तक की FD को बीमा कवर देता है, यानी अगर बैंक डूब भी जाए, तो आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।
  4. लिक्विडिटी: अगर आपको बीच में पैसे की जरूरत पड़ जाए, तो आप FD को समय से पहले तोड़ सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ पेनल्टी देनी पड़ सकती है, और ब्याज भी कम मिलेगा।
  5. टैक्स छूट: अगर आप 5 साल की टैक्स-सेविंग FD में निवेश करते हो, तो आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट पा सकते हो। लेकिन ध्यान रहे, FD से मिलने वाला ब्याज कर योग्य होता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *