निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (NIMF) ने जयपुर में अपने नए रीजनल कार्यालय का उद्घाटन किया।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (NIMF) ने जयपुर में अपने नए रीजनल कार्यालय का उद्घाटन किया। राज्यभर में 9 शाखाएं और 2 ग्रामीण केंद्र संचालित करते हुए, कंपनी अब शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवेशकों को वितरक नेटवर्क, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल
.

जयपुर में रीजनल ऑफिस का उद्घाटन करते कंपनी के प्रतिनिधि।
मार्च 2020 से अब तक निप्पॉन इंडिया ने अपने निवेशक फोलियो में 3.6 गुना और SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में 4.6 गुना वृद्धि दर्ज की है। जबकि इस दौरान इंडस्ट्री ग्रोथ महज 2.9 गुना रही। राजस्थान में कंपनी की रिटेल AAUM (औसत संपत्ति) में 29% योगदान रिटेल निवेशकों का है, जो इंडस्ट्री औसत से काफी अधिक है।
राजस्थान में निप्पॉन के 92% से अधिक निवेशक अब डिजिटल माध्यमों से लेन-देन कर रहे हैं, जो दो साल पहले केवल 74% था। इसमें जयपुर कार्यालय की भूमिका अहम रही है। बिजनेस ईजी, वॉट्सऐप-बेस्ड लेनदेन, डिजिटाइज़्ड KYC और इन्वेस्टमेंट कार्ट जैसे टूल्स के कारण यह बदलाव संभव हुआ है। अब कंपनी इन टूल्स को क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है।
जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों में अपनी उपस्थिति के साथ, निप्पॉन इंडिया अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम, वितरक वर्कशॉप्स और क्षेत्रीय सहयोग को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।