जालंधर| आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन में भक्तों ने लोहड़ी के उपलक्ष्य में सत्संग व हवन करवाया। आचार्य सुरेश शास्त्री, पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री, पंडित बुद्धदेव वेदालंकार ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाई। उसके बाद पंडित
.
पंडित सुरेश शास्त्री ने अपने प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। यहां प्रधान अरविंद घई, डॉ. ऋषि आर्य, डॉ. निधि मल्होत्रा, बलदेव मेहता, जोगेंद्र भंडारी, मनीष बक्शी, इंद्रजीत आर्य, राजेंद्र आर्य, रमेश चंद्र चोपड़ा, राहुल मधोक, कुलभूषण धीर, रश्मि घई, शशि मेहता, सुदेश भंडारी व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।