9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फेमस एक्टर सतीश शाह को उनके शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने गाना गाकर उनको अंतिम विदाई दी। रविवार को रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, जेडी मजेठिया, देवेन भोजानी और अन्य कलाकार उनके पार्थिव शरीर के सामने मौजूद थे। सभी ने मिलकर शो का टाइटल ट्रैक गाया।
जैसे ही टीम ने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का टाइटल सॉन्ग गाना शुरू किया, रूपाली गांगुली भावुक हो कर रोने लगीं। उनकी आंखों से लगातार आंसू बहते रहे, वहीं इस दौरान जेडी मजेठिया रूपाली को सांत्वना देते नजर आए। राजेश कुमार और सुमीत राघवन भी सतीश शाह के पार्थिव शरीर के सामने नम आंखों से खड़े होकर प्रार्थना करते दिखे।

सतीश शाह को मुखाग्नि देने के बाद, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने गाना गाया
74 साल के सतीश शाह का शनिवार को निधन हुआ। वो किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर हिंदुजा हॉस्पिटल से उनके घर लाया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ।
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोसेश का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें कंधा दिया।

पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए राजेश कुमार और अशोक पंडित।

रुपाली ने टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश शाह की बहू का किरदार निभाया था।

टीवी शो साराभाई वर्सेस सारा भाई में सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे बने सुमीत राघवन भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
गौरतलब है कि सतीश शाह को टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से घर-घर में पहचान मिली थी। टीवी शो पहली बार 1 नवंबर 2004 को स्टार वन पर प्रसारित हुआ था। बाद में इस शो का प्रीमियर 2017 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुआ।
शो में कहानी गुजराती साराभाई परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में सतीश शाह ने इंद्रवदन साराभाई की भूमिका और रत्ना पाठक शाह ने माया साराभाई की भूमिका निभाई थी। वहीं, सुमीत राघवन ने साहिल साराभाई, रूपाली गांगुली ने मोनिशा साराभाई और राजेश कुमार ने रोसेश साराभाई का रोल प्ले किया था। वहीं, जे.डी. मजीठिया शो के प्रोड्यूसर और देवेन भोजानी डायरेक्टर थे।
शो के सभी कलाकारों का आपसी रिश्ता बेहद गहरा था और वे हमेशा एक-दूसरे के काफी करीब रहे। वे अक्सर खास मौकों पर मिलते और साथ समय बिताना पसंद करते थे।

साल 2024 में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम की मुलाकात की तस्वीर।
सतीश शाह ने FTII से पढ़ाई की थी
सतीश शाह का जन्म मुंबई के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी। साल 1972 में सतीश ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।
सतीश ने साल 1970 में बॉलीवुड फिल्म भगवान परशुराम से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने जाने भी यारों (1983), मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

साल 2015 में सतीश शाह को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की सोसाइटी का सदस्य भी बनाया गया था।
वहीं, टीवी पर उन्होंने साल 1984 में ये जो है जिंदगी से अपना डेब्यू किया था। इस शो के 55 एपिसोड में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे।
उसके बाद वो फिल्मी चक्कर, घर जमाई, टॉप 10, साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे शो का हिस्सा रहे। साल 2008 में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ टीवी शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज काम किया था।

