धरातल से जुड़े लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं तो सच्ची सेवा कर पाते हैं। यह कहना है उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का। वे दैनिक भास्कर की ओर से बुधवार को आयोजित सिरमौर पंचायत अवॉर्ड 2024 में प्रदेशों भर से आए सरपंचो को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्हो
.
उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर लक्ष्मीप्रसाद पंत मौजूद रहे।
उन्होंने प्रदेश भर के आए हुए सरपंचों को कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी गांव से निकलती है। आप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख के साथी हैं और हमेशा तत्पर रहते हैं। राजस्थान उन्होंने कहा कि सरपंच मिलते हैं तो अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और समस्याओं की चर्चा करते हैं। दैनिक भास्कर ने यह नवाचार कर प्रदेश में के सरपंचों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया है, इसके लिए दैनिक भास्कर का धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि सरपंच का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है अपनी मेहनत जीत के आता है उसके बाद के चुनाव तो राजनीति से जुड़े हुए होते हैं।
दैनिक भास्कर की ओर से सिरमौर पंचायत अवॉर्ड का आयोजन बुधवार शाम होटल ललित में आयोजित हुआ।
चुरू जिले में ग्राम पंचायत बैरासर के सरपंच डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के सरपंचों को एक साथ मंच पर बुलाकर मिलाने के लिए भास्कर को बहुत बहुत धन्यवाद। भास्कर की इस पहले से एक मंच पर सरपंच मिले तो अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास को लेकर चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत पाटन, जिला भीलवाड़ा, सरपंच निधि रवि जयसवाल ने कहा- दैनिक भास्कर की ओर से मुझे जो सिरमौर पंचायत अवॉर्ड मिला है, यह ग्राम पंचायत पाटन का सम्मान है। महिलाओं के लिए इस तरह का सम्मान आसान नहीं होता लेकिन इस सम्मान ने महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा। इससे प्रेरणा लेकर अन्य सरपंच भी अच्छा काम करेंगे।
सरपंच बिना कुमार हाड़ा ने बताया- यह अवॉर्ड पाकर हमें बहुत अच्छा लगा है। मेरी पंचायत में सड़क, स्कूल और पंचायत के कई कामों में बेहतर काम किया है जिसके लिए यह सम्मान मिला है।
बता दैनिक भास्कर की ओर से सिरमौर पंचायत अवॉर्ड का आयोजन बुधवार शाम होटल ललित में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 79 सरपंचों को सिरमौर पंचायत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने पंचायत समीति में अच्छे कार्य करने वाले सरपंचों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इससे पहले समारोह में पहुंचे सरपंचों को साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
सिरमौर पंचायत अवॉर्ड 2024 समारोह से पहले सरपंच बुधवार सुबह 11:00 बजे विधानसभा के लिए प्रस्थान किया। यहां सरपंचों ने विधानसभा में विधानसभा स्टाफ से करीब 2 घंटे तक विधानसभा की पूरी कार्यप्रणाली को समझा। विधानसभा के म्यूजियम में रखी पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्षों के बारे में जानकारी ली। सरपंच साहिबान ने विधानसभा के बाद अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया। इसके बाद लंच के लिए होटल एलएमबी पहुंचे। एलएमबी होटल का प्रसिद्ध घेवर और रसमलाई के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया। लंच के बाद सरपंचों ने 3:30 बजे से 5:30 तक सिटी पैलेस, हवा महल मैं जयपुर के इतिहास और ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी ली। साथ ही जौहरी बाजार और हवा महल बाजार को देखा।
इसके बाद सिटी पैलेस पहुंचे जहां जयपुर राजघराने के इतिहास को देखा। वस्त्रकार विधि में राज परिवार के साढे 300 वर्ष की अधिक समय के संरक्षित वस्त्रों को देखा । बुनकरों और सुई के कारीगरों की कलात्मक और शिल्प कौशल को देखकर सरपंच अभिभूत हो गए। उसके बाद महाराजा सवाई भवानी सिंह गैलरी म्यूजियम वहां के हस्त कौशल को देखा। इसके बाद सर्व तो भद्र और राज दरबार सभागार को देखकर राजा महाराजाओं के समय की यादें ताजा हो गई। आगंतुको ने राजस्थान की पुरानी विधानसभा मॉडल टाउन को भी बाहर से निहारा। सिटी पैलेस में कई ग्रुपों में फोटो खिंचवाकर अपनी यादों को संजोया।
सर्वतो भद्र में रखे चांदी के सबसे बड़े कलशो को देखकर सरपंच लोग आश्चर्यचकित रहे। और जो कुछ मेरे नंबरमाधव सिंह द्वितीय इन कलशो में गंगाजल भरकर 1902 में इंग्लैड लेकर गए थे। कहीं सरपंच साहिबान ने पहली बार सिटी पैलेस को निहारा था। जयपुर शहर की खूबसूरती पिंक सिटी के गुलाबी रंग, चार दिवारी में एक साथ बाजार काफी अच्छे लगे। राजधानी के बाजार में प्रदेश भर के राजस्थानी हस्तशिल्प, कपड़े, गहने देख कर सरपंचों को अपने क्षेत्र के हस्त शिल्प पर गर्व हुआ।
प्रदेश भर से आए सरपंचों ने जयपुर शहर में ट्रैफिक के दबाव को देखकर राजधानी में यातायात व्यवस्था के लिए एक वृहद योजना बनाने की भी नसीहत दी। बस में शाम को 5:30 बजे जब सिटी पैलेस से निकाल कर जवाहर सर्कल स्थित होटल तक पहुंचे तो 1.30 घंटे का समय लग गया। सांगानेरी गेट, तीन मूर्ति, जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारे देख काका ने कहा कि पिछले 3 साल में इतनी लंबी कतारे देखने को मिल रही है। अवॉर्ड समारोह के बाद सभी सरपंचों ने दैनिक भास्कर की प्रिंटिंग प्रेस विजिट की।
यहां देखे फोटोज
समारोह में साफा और दुपट्टा पहनाकर सरपंचों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सरपंचों ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर लक्ष्मीप्रसाद पंत के साथ ग्रुप फोटो ली।
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को उनका फोटो स्केच भेंट किया गया।
कुछ इस अंदाज में अवॉर्ड के साथ सरपंच ने फोटो ली।
अलग-अलग जिलों से आए सरपंचों ने अवॉर्ड के बाद अपने अपने अनुभव साझा किए।
उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर लक्ष्मीप्रसाद पंत मौजूद रहे।
सरपंचों ने भास्कर की इस पहल की सराहना की।
अवॉर्ड के साथ स्थानीय समस्याओं के लेकर सरपंचों ने ज्ञापन भी सौंपे।
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सिरमौर पंचायत अवॉर्ड 2024 से सम्मानित करते हुए।
सरपंच समारोह में परिवार और बच्चों के साथ लेकर पहुंचे।
होटल ललित में समारोह के दौरान सरपंचों ने इस पल को अपने मोबाइल के केमरे में केद किया।
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने समारोह को संबोधित किया।
सिरमौर पंचायत अवॉर्ड 2024 में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी रही।